बालाजी के भक्तों को नहीं है कोरोना का डर, बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं इनके दरबार

Edited By Jyoti,Updated: 26 Aug, 2020 06:57 PM

mehndipur bala ji latest update

मेहंदीपुर बालाजी धाम में आज तक आपने ऐसे कई नज़ारें देखे होंगे जिसमें भक्तों की लंबी कतारे होंगी, जो अपने बाला जी के दर्शन करने के लिए घंटों खड़े रहते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेहंदीपुर बालाजी धाम में आज तक आपने ऐसे कई नज़ारें देखे होंगे जिसमें भक्तों की लंबी कतारे होंगी, जो अपने बाला जी के दर्शन करने के लिए घंटों खड़े रहते हैं। मगर आज हम आपको यहां के एक ऐसे नज़ारे के बारे में बताने वाले हैं, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, राजस्थान के दौंसा जिले में स्थित प्रसिद्ध इस धाम के कपाट लॉकडाउन से ही श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं। अभी तक यहां मंदिर के ट्रस्ट द्वारा कपाट खोलने को लेकर कोई भी आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया। परंतु इसके बावजूद बाला जी धाम पर हर रोज़ बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। रात्रि धर्मशाला विश्राम गृह में रुककर सुबह श्री बाला जी महाराज की आरती के बाद मत्था टेक कर जा रहे हैं। 
PunjabKesari, Mehndipur bala ji, मेंहदीपुर बाला जी मंदिर, Mehndipur bala ji temple, Rajasthan Mehndipur bala ji temple, Dharmik Sthal, Religious Place in india, hindu teerth Sthal
आस्था धाम पर बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर श्री बाला जी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा महिला व पुरुष सुरक्षा गार्डों को लगाया गया है जो श्रद्धालुओं को एक साथ मंदिर के आगे भीड़ एकत्रित न करने की, मुंह पर मास्क लगाने व मत्था टेक कर जाने की हिदायत दे रहे हैं। पुलिस थाने के द्वारा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास उदयपुरा रोड तिराहे पर पुलिस कांस्टेबल लगाकर व श्री बालाजी मंदिर के आगे पुलिस कांस्टेबल लगाकर श्रद्धालुओं की भीड़ पर नियंत्रण करवाया जा रहा है।
PunjabKesari, Mehndipur bala ji, मेंहदीपुर बाला जी मंदिर, Mehndipur bala ji temple, Rajasthan Mehndipur bala ji temple, Dharmik Sthal, Religious Place in india, hindu teerth Sthal
श्रद्धालुओं से मुंह पर मास्क लगाने तथा एक-एक करके श्री बालाजी महाराज मंदिर के आगे मत्था टेकने व सरकार द्वारा लॉकडाउन खत्म करने व मंदिर के पट खुलने के बाद ही आस्था धाम पर दर्शनों के लिए आने की सलाह दे रहे हैं। मेहंदीपुर बालाजी आस्था धाम पर शनिवार गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सुबह आरती के समय मंदिर के बंद पटो के आगे श्री बालाजी महाराज की आरती झंकार सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में खड़े रहे मंदिर के आगे खड़े खड़े राम नाम संकीर्तन कर रहे थे। 
PunjabKesari, Mehndipur bala ji, मेंहदीपुर बाला जी मंदिर, Mehndipur bala ji temple, Rajasthan Mehndipur bala ji temple, Dharmik Sthal, Religious Place in india, hindu teerth Sthal

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!