Edited By Sarita Thapa,Updated: 06 Apr, 2025 01:27 PM
Motivational Story: एक अमरीकी करोड़पति ने महान चित्रकार पिकासो को अपनी तस्वीर बनाने को दी। तस्वीर बनाने में पिकासो को दो साल लग गए। वह करोड़पति इस बीच बार-बार अपने आदमी को पिकासो के पास भेजकर पता करता कि तस्वीर बनी या नहीं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Motivational Story: एक अमरीकी करोड़पति ने महान चित्रकार पिकासो को अपनी तस्वीर बनाने को दी। तस्वीर बनाने में पिकासो को दो साल लग गए। वह करोड़पति इस बीच बार-बार अपने आदमी को पिकासो के पास भेजकर पता करता कि तस्वीर बनी या नहीं। हर बार पिकासो का जवाब होता, थोड़ा धैर्य रखिए, भगवान भी आपको बनाते हैं तो नौ महीने लगते हैं, फिर मैं तो ठहरा साधारण मनुष्य। दोबारा आपको बना रहा हूं, दो-तीन साल लग सकते हैं।
दो वर्ष बाद पिकासो ने उस करोड़पति को खबर भेजी कि चित्र तैयार है, आकर ले जाएं। तस्वीर काफी सुंदर थी। करोड़पति को वह बहुत पसंद आई। उसने पूछा, ‘‘इसका दाम?’’
पिकासो ने कहा, ‘‘पांच हजार डॉलर!’’ करोड़पति चौंक उठा और बोला, ‘‘क्या? थोड़ा-सा कैनवास और थोड़े-से रंग और इनका दाम पांच हजार डॉलर? क्या मजाक करते हो?
इस कैनवास के टुकड़ों और इन रंगों की इतनी कीमत? पांच-दस डॉलर में तो ये सारा सामान बाजार में मिल जाएगा।’’
पिकासो ने अपने सहयोगी को कहा, ‘‘जा भीतर, इससे बड़ा कैनवास और रंग लेकर आ और इन्हें दे दे। यह जितनी कीमत दें रख लेना।’’ उसने ऐसा ही किया।
सारा सामान उस करोड़पति के सामने रख दिया और कहा, ‘‘यह रहा आपका पोर्ट्रेट अब आपकी मर्जी दस-पांच डॉलर देकर इन्हें ले जाएं।’’
करोड़पति घबराकर बोला, ‘‘यह सब ले जाकर मैं क्या करूंगा?’’ तब पिकासो ने कहा, ‘‘फिर याद रखो, तस्वीर रंगों और कैनवास का जोड़ नहीं है, उससे कहीं ज्यादा है। हम दाम उसके मांगते हैं, जिसका रंग और कैनवास से संबंध नहीं है और अब पांच हजार डॉलर में निपटारा नहीं होगा। पचास हजार डॉलर देते हो तो ठीक वरना यह तस्वीर अब नहीं बिकेगी।’’ वह तस्वीर आखिर पचास हजार डॉलर में बिकी।