Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Sep, 2025 06:40 AM

Shardiya Navratri rules for Couples 2025: शारदीय नवरात्रि के दौरान भक्त उपवास रखते हैं, व्रत-नियम का पालन करते हैं और मां दुर्गा की पूजा, जप, पाठ एवं कीर्तन में लीन रहते हैं। शारदीय नवरात्रि का समापन दशहरा या विजयादशमी के रूप में होता है, जो बुराई...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shardiya Navratri rules for Couples 2025: शारदीय नवरात्रि के दौरान भक्त उपवास रखते हैं, व्रत-नियम का पालन करते हैं और मां दुर्गा की पूजा, जप, पाठ एवं कीर्तन में लीन रहते हैं। शारदीय नवरात्रि का समापन दशहरा या विजयादशमी के रूप में होता है, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। मान्यता है कि इस नवरात्रि में साधना करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है, जीवन में साहस, शक्ति और समृद्धि का संचार होता है। जिस घर में मां आदिशक्ति का स्वरूप विराजित होता है, वहां नकारात्मक तत्व कमजोर पड़ते हैं। कठिनाइयों को भी उनके समक्ष खड़े होने में कठिनाई अनुभव होती है। नवरात्रि के 9 दिनों में आप अपना और अपने परिवार का कल्याण चाहते हैं तो दिन-रात बरतें ये सावधानी।

What to do during Navratri नवरात्रि में क्या करें :-
जवारे रखें।
सुबह और शाम मां के मंदिर जाएं, दीपक प्रज्वलित करें। संभव हो तो वहीं बैठकर मां का पाठ करें अन्यथा अपनी सुविधा अनुसार पाठ जरूर करें।
मां को भोग औप जल चढ़ाएं।
संभव हो तो नंगे पैर रहें अन्यथा चप्पल का प्रयोग कम से कम करें।
नौ दिन तन और मन से उपवास रखें।
मां के श्री स्वरूप अथवा चित्रपट के प्रतिदिन वस्त्र बदलें और सुंदर श्रृंगार करें।
अष्टमी-नवमी पर विधि विधान से कंजक पूजन करें और उनसे आशीर्वाद जरूर लें।
घर पर आई किसी भी कन्या को खाली हाथ विदा न करें।
घर में माता की अखंड ज्योत प्रज्वलित करने से मां स्वयं उस घर की रक्षा करती हैं।
ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें। संभव हो तो जमीन पर शयन करें
Things to Avoid During Navratri नवरात्रि में क्या न करें :-
छौंक नहीं लगाना चाहिए।
जहां तक संभव हो नौ दिन उपवास करें। अगर संभव न हो तो लहसुन-प्याज का सेवन न करें। यह तामसिक भोजन की श्रेणी में आता है।
कैंची का प्रयोग जहां तक हो सके कम से कम करें।
दाढ़ी, नाखून व बाल काटना नौ दिन तक बंद रखें।
निंदा, चुगली त्याग कर हर समय मां का गुनगाण करते रहें।
मां के मंदिर में अन्न रहित भोग प्रसाद अर्पित करें।
