Edited By Sarita Thapa,Updated: 14 Jul, 2025 06:01 AM

Smile please: जिस तरह मेहंदी के पत्तों में लाली छुपी हुई है, उसी तरह श्री राधा रानी जी के अंदर श्री बांके बिहारी छिपे हुए हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Smile please: जिस तरह मेहंदी के पत्तों में लाली छुपी हुई है, उसी तरह श्री राधा रानी जी के अंदर श्री बांके बिहारी छिपे हुए हैं। —गौर कृष्ण गोस्वामी
मैं बचपन से यह देख रहा हूं कि मेरी मां गरीब बच्चों को घर में बुला कर उन्हें कुछ न कुछ खिलाती हैं और उनकी सेवा करती हैं। मैं भी उन बच्चों के साथ बैठ कर बड़ी खुशी महसूस करता हूं। मैं समझता हूं कि मैं आज जो कुछ भी हूं इन बच्चों की बदौलत ही हूं और इनकी दुआओं के सदके ही हूं। दुआ में बड़ी शक्ति होती है। —अक्षय कुमार
निराशा में आशा का भाव लेकर जीना ही सबसे अच्छा जीवन है। —हरिवंश राय बच्चन
मानव मात्र के प्रति कल्याण व दया की भावना रखना ही वास्तविक धर्म है। —विनाबा भावे
अनुशासन किसी के ऊपर थोपा नहीं जाता अपितु स्वयं अपनाया जाता है। —अटल बिहारी वाजपेयी

संत का चरित्र भी सद्गुणों का भंडार होता है। जैसे कपास का धागा सुई के छेद को अपना तन देकर ढक देता है, कपास दूसरों के गोपनीय स्थानों को ढक देता है, उसी प्रकार संत स्वयं दुख सहकर दूसरों के दोषों को ढकते हैं। संतों का संग आनंद और कल्याणमयी है, जो जगत में चलता-फिरता तीर्थ हैं, जिनकी संगत में रह कर कौए कोयल बन जाते हैं और बगुले हंस बन जाते हैं। -संत सुभाष शास्त्री
कोई आपके लिए गड्डा खोदे तो परेशान मत होना। ये वही लोग हैं जो तुम्हें छलांग लगाना सिखाते हैं। चाहे आप कितने समय से इंतजार कर रहे हैं, पर ईश्वर ने जो आपके लिए चुना है, वह आपकी उम्मीदों से बढ़ कर होगा। -जया किशोरी
