108 बार करें ये मंत्र जाप, हर समस्या का होगा The End

Edited By Updated: 08 Jun, 2018 06:16 PM

special mantra of saturday

शनिवार को की गई शनि उपासना का अन्य दिनों से कई गुणा प्रभावशाली असर होता है लेकिन हर रोज बोला गया एक मंत्र आपके जीवन में दिखाएगा कमाल। किसी भी इच्छा को पूरी करने की क्षमता रखते हैं शनि मंत्र। फिर चाहे भरनी हो तिजोरी या पानी हो मनचाही नौकरी, सौभाग्य,...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
शनिवार को की गई शनि उपासना का अन्य दिनों से कई गुणा प्रभावशाली असर होता है लेकिन हर रोज बोला गया एक मंत्र आपके जीवन में दिखाएगा कमाल। किसी भी इच्छा को पूरी करने की क्षमता रखते हैं शनि मंत्र। फिर चाहे भरनी हो तिजोरी या पानी हो मनचाही नौकरी, सौभाग्य, दौलत, सफलता या सम्मान। खुश होकर शनि बनाएंगे मालामाल। यदि आप बार-बार किसी दुर्घटना का शिकार होने से बच रहे हैं, धन आने के बावजूद तिजोरी खाली पड़ी है या बनते-बनते बिगड़ रहे हैं काम। तो शनि मंत्रों का जाप दिलाएगा आपको हर संकट से निजात। इसके अतिरिक्त कुंडली में शनि अशुभ दे रहे हों, साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव चल रहा हो तो ऐसे में भी इन शनि मंत्रों में से कोई भी 1 मंत्र कम से कम108 बार हर रोज बोलें।
PunjabKesari


वैदिक मंत्र
ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शंयो‍रभि स्रवन्तु न:।।

PunjabKesari
पौराणिक मंत्र
नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामी शनैश्चरम्।।

PunjabKesari
बीज मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:


सामान्य मंत्र
ॐ शं शनैश्चराय नम:

PunjabKesari
इसके अतिरिक्त शनिवार के दिन शनि प्रतिमा पर सरसों का तेल अर्पित करते वक्त इन मंत्रों का जाप अवश्य करें-

ॐ नीलांजन नीभाय नम:
ॐ नीलच्छत्राय नम:

ज्योतिष विद्वान मानते हैं, इन मंत्रों का जाप करने से हर तरह की समस्या का समाधान हो जाता है। शनिवार के दिन घर में तेल से बने पकवान बनाकर शनि देव को अर्पित करें। फिर उन्हें गरीबों में बांटने के उपरांत पारिवारिक सदस्यों को खिलाएं, अंत में स्वंय ग्रहण करें।
इस Magical रिंग से बढे़गा समाज में मान-सम्मान (देखें VIDEO)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!