इस मंदिर में हिंदू-मुस्लिम एक साथ मांगते हैं मन्नत

Edited By Jyoti,Updated: 25 May, 2019 04:45 PM

story of jharkhandi mandir gorakhpur up

अगर बात कर हिंदू धर्म की तो इस धर्म में सबसे अधिक पूजा देवों के देव महादेव की होती है। शास्त्रों में जितना वर्णन इनके बारे में मिलता है उससे जानने-पढ़ने के बाद इन्हें सबसे ज्यादा महत्व प्रदान है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
अगर बात कर हिंदू धर्म की तो इस धर्म में सबसे अधिक पूजा देवों के देव महादेव की होती है। शास्त्रों में जितना वर्णन इनके बारे में मिलता है उससे जानने-पढ़ने के बाद इन्हें सबसे ज्यादा महत्व प्रदान है। शिव पुराण में इनके अनेकों नाम दिए गए है, जिसके चलते इनके भक्त इन्हें अलग-अलग नामों से पुकारते हैं। देश के साथ-साथ विदेशों में भी इनके कई मंदिर हैं। तो आइए आपको बताते हैं इनके एक ऐसे मंदिर के बारे में जहां शिव जी की पूजा के साथ मुस्लिम लोग उनका सजदा करते हैं।
PunjabKesari, kundli tv, religious place, gharkhandi mahadev
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले के सरया तिवारी गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर है जिसे झारखंडी महादेव के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस मंदिर में कोई छत नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार यहां छत बनवाने की कोशिश की गई लेकिन कभी भी छत बन नहीं पाई। जिस कारण आज भी झारखंडी नामक महादेव शिवलिंग खुले में ही स्थित है।
PunjabKesari, kundli tv, jharkhandi mahadev shivling
इस मंदिर और खास बनाती है इस मंदिर की एक अद्भुत विशेषता कि मंदिर के आस-पास रहने वाले हिंदू जहां इस मंदिर शिवलिंग की पूजा करते हैं तो वहीं मुसलमान भी इसके प्रति पूरी श्रद्धा रखते हैं। बल्कि कहा जाता वो यहां आकर नमाज़ अदा करते हैं। पौराणिक मान्यताओं और कथाओं के अनुसार ये शिवलिंग स्वयं-भू है।
PunjabKesari, kundli tv, jharkhandi mahadev shivling
मंदिर के बारे में प्रचलित किंवदंति के मुताबिक मोहम्मद गजनवी ने एक बार इस शिवलिंग की प्रसिद्धि सुनकर इसे तोड़वाने की कोशिश की थी लेकिन वह इसमें असफल हुआ था। जिसके बाद  उसने शिवलिंग पर कुरान का पवित्र कलमा लिखवा दिया। कलमा लिखवाने के पीछे उसकी सोच ये थी कि इसके बाद हिन्दू इस शिवलिंग की पूजा नहीं करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कलमा लिखवाने के बाद यह शिवलिंग पहले से अधिक प्रसिद्ध हो गया।
PunjabKesari, kundli tv, jharkhandi mahadev, shiv puja
बताया जाता है आज के समय यह शिवलिंग हिंदू और मुसलमान धर्म के लोग इसे प्रमुख केंद्र मानते हैं। सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। वहीं मुस्लिम भी यहां आकर नमाज़ अदा करते हैं। इस मंदिर के पास एक तालाब भी है जहां नहाने से कुष्ठ रोग बिल्कुल ठीक हो जाते हैं।
OMG! शिवलिंग पर चढ़ती है सीखों वाली झाड़ू(VIDEO)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!