Top 5 Indoor Plants for Home & Prosperity: लाएं ये इंडोर प्लांट्स, सांसों को मिलेगी राहत और घर में रहेगी पॉजिटिव एनर्जी

Edited By Updated: 15 Jan, 2026 12:06 PM

top 5 indoor plants for home and prosperity

Top 5 Indoor Plants for Home & Prosperity: तेजी से बढ़ते प्रदूषण और बदलती जीवनशैली के कारण शुद्ध हवा में सांस लेना आज बड़ी चुनौती बन गया है। खासकर शहरी इलाकों में लोग सांस, एलर्जी और तनाव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में घर को हेल्दी और पॉजिटिव...

Top 5 Indoor Plants for Home & Prosperity: तेजी से बढ़ते प्रदूषण और बदलती जीवनशैली के कारण शुद्ध हवा में सांस लेना आज बड़ी चुनौती बन गया है। खासकर शहरी इलाकों में लोग सांस, एलर्जी और तनाव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में घर को हेल्दी और पॉजिटिव बनाना बेहद जरूरी हो गया है।

PunjabKesari Indoor Plants

प्रकृति से जुड़कर इस समस्या का आसान और असरदार समाधान पाया जा सकता है। कुछ खास इनडोर पौधे न केवल घर की हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार सुख-समृद्धि, मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ाते हैं। सही दिशा और सही देखभाल के साथ लगाए गए ये पौधे सेहत और किस्मत—दोनों को मजबूती देते हैं।

PunjabKesari Indoor Plants

आइए जानते हैं ऐसे ही 5 चमत्कारी इनडोर प्लांट्स, जो हर घर के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।
पीस लिली (Peace Lily): शांति और सुकून का प्रतीक

पीस लिली अपने आकर्षक सफेद फूलों और हरे पत्तों के कारण घर की सुंदरता बढ़ाती है। यह पौधा हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों और टॉक्सिन्स को अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध बनाता है। वास्तु मान्यताओं के अनुसार, पीस लिली को लिविंग रूम या बेडरूम में रखने से घर में शांति, संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। यह तनाव कम करने में भी सहायक माना जाता है।

PunjabKesari Indoor Plants

एलोवेरा (Aloe Vera): सेहत और शुद्ध वातावरण का बेहतरीन मेल
एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो हवा को साफ रखने के साथ-साथ औषधीय गुणों से भरपूर होता है। यह हवा में मौजूद विषैली गैसों को सोखने में मदद करता है। एलोवेरा की पत्तियों से निकलने वाला जेल त्वचा, बाल और सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। इसे बालकनी, खिड़की के पास या बेडरूम में रखना शुभ और उपयोगी होता है।

PunjabKesari Indoor Plants

मनी प्लांट (Money Plant): धन और समृद्धि का प्रतीक
मनी प्लांट लगभग हर घर में पाया जाता है और वास्तु शास्त्र में इसे आर्थिक समृद्धि का प्रतीक माना गया है। यह पौधा हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाता है। मान्यता है कि मनी प्लांट को उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने से धन संबंधी समस्याएं कम होती हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

PunjabKesari Indoor Plants

तुलसी (Tulsi Plant): सेहत और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत
तुलसी का पौधा भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान रखता है। यह न केवल हवा में मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणुओं को कम करता है, बल्कि वातावरण को शुद्ध और पवित्र बनाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी को लक्ष्मी कृपा, सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। रोज इसकी देखभाल करने से मानसिक शांति और आध्यात्मिक संतुलन भी बना रहता है।

स्नेक प्लांट (Snake Plant): हर समय ऑक्सीजन देने वाला पौधा
स्नेक प्लांट भले ही दिखने में साधारण लगे, लेकिन इसके फायदे बेहद खास हैं। यह पौधा रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे घर की हवा हमेशा ताजा बनी रहती है। इसे बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है। वास्तु के अनुसार, स्नेक प्लांट को दक्षिण, पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है। इसे एंट्री गेट, लिविंग रूम या बेडरूम में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और रिश्तों में मधुरता आती है।

अगर आप अपने घर को हेल्दी, पॉजिटिव और खुशहाल बनाना चाहते हैं, तो ये 5 इनडोर प्लांट्स जरूर लगाएं। ये न सिर्फ आपकी सांसों को राहत देंगे, बल्कि घर के माहौल और किस्मत दोनों को मजबूती प्रदान करेंगे।

PunjabKesari Indoor Plants

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!