Edited By Sarita Thapa,Updated: 09 Jun, 2025 08:05 AM

ज्योतिर्मठ/रुद्रप्रयाग (नवोदय टाइम्स): थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को गढ़वाल क्षेत्र में भारत-चीन सीमा स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्योतिर्मठ/रुद्रप्रयाग (नवोदय टाइम्स): थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को गढ़वाल क्षेत्र में भारत-चीन सीमा स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूर्वाह्न में केदारनाथ धाम भी पहुंचकर रुद्राभिषेक पूजन किया और देश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
सेना प्रमुख का यह दौरा उत्तरी सीमाओं पर तैनात बलों के परिचालन और प्रशासनिक स्थिति की समीक्षा करने के उद्देश्य से था। उन्होंने सीमा पर तैनात सैनिकों से बातचीत की और उनके समर्पण की सराहना की। दौरे के बाद, उन्होंने ज्योतिर्मठ में स्थापित अपनी तरह के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘आइबेक्स तराना, 88.4 एफएम’ का भी उद्घाटन किया।