Edited By Prachi Sharma,Updated: 29 Nov, 2025 08:28 AM

Vaishno Devi: दिल्ली में पिछले महीने हुए धमाके का असर अभी भी मां वैष्णो देवी की यात्रा पर साफ दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। कुछ समय पहले तक जहां रोजाना 11,000 से 15,000 भक्त कटरा पहुंचते थे, वहीं अब यह...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vaishno Devi: दिल्ली में पिछले महीने हुए धमाके का असर अभी भी मां वैष्णो देवी की यात्रा पर साफ दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। कुछ समय पहले तक जहां रोजाना 11,000 से 15,000 भक्त कटरा पहुंचते थे, वहीं अब यह संख्या घटकर लगभग 9,000 से 11,000 के बीच रह गई है।
श्रद्धालुओं की कम मौजूदगी से कटरा का आधार शिविर भी पहले जैसा चहल-पहल वाला माहौल नहीं दिखा रहा। हालांकि, जो भी यात्री वर्तमान में यात्रा पर आ रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह की बाधा या कठिनाई नहीं हो रही। मां वैष्णो देवी के दर्शन भी आसानी से हो रहे हैं और भीड़ कम होने के कारण श्रद्धालु शांत वातावरण में यात्रा का आनंद ले पा रहे हैं। यात्रा में उपयोग होने वाली सभी सुविधाएं- जैसे हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार, रोपवे-केवल कार, साथ ही घोड़ा, पिट्ठू और पालकी की सेवाएं- लगातार उपलब्ध हैं और भक्त बिना परेशानी के अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं।
यात्रियों की कमी के कारण कटरा का बाजार इन दिनों काफी सुस्त दिखाई दे रहा है। दुकानदार और स्थानीय व्यापारी बढ़ती भीड़ का इंतजार कर रहे हैं। जानकारों का अनुमान है कि दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में नववर्ष के आगमन से पहले यात्रियों की संख्या में अच्छी-खासी वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसी उम्मीद में व्यापारी वर्ग फिलहाल धैर्य बनाए बैठा है।
26 नवंबर को लगभग 9,700 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई थी, वहीं 27 नवंबर की शाम 6 बजे तक लगभग 7,000 लोगों ने पंजीकरण कर भवन की ओर प्रस्थान कर दिया था। लगातार कम संख्या के बावजूद भक्तों का आना अब भी जारी है।