Edited By Sarita Thapa,Updated: 31 May, 2025 07:01 AM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। किसी भी काम को करने से पहले वास्तु के नियमों का पालन किया जाता है। हमारे बुजुर्गों के द्वारा हमने कई बार कहते हुए सुना है कि पैसों के साथ-साथ कुछ ऐसी चीजें हैं जो कभी किसी के...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। किसी भी काम को करने से पहले वास्तु के नियमों का पालन किया जाता है। हमारे बुजुर्गों के द्वारा हमने कई बार कहते हुए सुना है कि पैसों के साथ-साथ कुछ ऐसी चीजें हैं जो कभी किसी के हाथ में नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से भारी नुकसान हो सकता है या धन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इन चीजों से बचना बेहद जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी चीजे हैं, जो किसी के हाथ में देने से बचना चाहिए।
नमक
वास्तु के अनुसार, नमक शुद्धता और रिश्तों की मिठास बनाए रखने का प्रतीक होता है। इसे किसी के हाथों में देने से संबंधों में खटास आने लगता है और धन की कमी का सामना करना पड़ता है। अगर किसी को नमक देना पड़ जाएं तो किसी बर्तन में दें, सीधे हाथ में नहीं।

दूध
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दूध को चंद्रमा और शांति का प्रतीक माना गया है। इसे हाथ में देने से घर में मानसिक अशांति और दरिद्रता बढ़ सकती है।

पीली सरसों
वास्तु के अनुसार, भूलकर कर भी किसी को हाथ में पीली सरसों नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में दुर्भाग्य, आर्थिक हानि या नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ सकता है।

रुमाल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी किसी को हाथ में रुमाल नहीं देना चाहिए। इसे किसी को देना धन की हानि और लक्ष्मी के अपमान का कारण बन सकता है।
