Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 Dec, 2025 03:27 PM

Vastu Tips: अक्सर आपने भी ध्यान दिया होगा कि घर में कोई न कोई सदस्य बीमार पड़ा रहता है। दवाईयां घर से जाने का नाम ही नहीं लेती तो अगर आपके घर में भी ये ही समस्या चल रही है तो एक बार अपने घर का वास्तु ज़रूर चैक कर लें।दरअसल जिन घरों में रसोई घर ईशान...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: अक्सर आपने भी ध्यान दिया होगा कि घर में कोई न कोई सदस्य बीमार पड़ा रहता है। दवाईयां घर से जाने का नाम ही नहीं लेती तो अगर आपके घर में भी ये ही समस्या चल रही है तो एक बार अपने घर का वास्तु ज़रूर चैक कर लें।दरअसल जिन घरों में रसोई घर ईशान कोण, पूर्व दिशा या फिर दक्षिण पश्चिम दिशा में होती हैं वहां ज्यादात्तर लोग डिप्रैशन, गुस्सा, मोटापा, खांसी या फिर बदहजमी के शिकार रहते हैं। इसके अलावा इन लोगों को किसी न किसी चीज को लेकर असुरक्षा रहती है, तो अब शायद आपको पता लग गया होगा आपको ये प्रॉबलम क्यों आती है।
चुंकि रसोईघर में मंगल का वास होता है और जब मंगल खराब होता है तो आपको अनेक बिमारियां घेर लेती है। इसके बचाव के लिए जाहिर है आप रसोईघर तो नहीं नया बनाएंगे लेकिन मंगल के मित्र ग्रहों को खुश करके आप इससे राहत पा सकते हैं।
इसका प्रभाव कम करने के लिए घर में मंगल के मित्र ग्रहों की धातुएं रखना चाहिए। यानि कि गुरु, सूर्य और चंद्रमा की धातुएं है- पीतल, तांबा और चांदी को किसी बर्तन में डालकर रख सकते हैं। इससे आपको घर का वास्तु दोष खत्म हो जाएगा और दवाईयों पर हो रहा खर्च भी बद हो जाएगा।
अगर आपको बिमारियां तंग करती हैं तो इस अपने घर का वास्तु ज़रूर चैक करें ।