Edited By Prachi Sharma,Updated: 09 Dec, 2025 09:21 AM

Vastu Tips : भारतीय लोक-परंपराओं और ज्योतिषीय मान्यताओं में, ताला सिर्फ सुरक्षा का साधन नहीं है बल्कि यह भाग्य, बंधन और मुक्ति का भी प्रतीक माना जाता है। बंद ताला रुकावट या बंद किस्मत का सूचक होता है और जब यह खुलता है, तो यह जीवन में नए अवसरों और...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips : भारतीय लोक-परंपराओं और ज्योतिषीय मान्यताओं में, ताला सिर्फ सुरक्षा का साधन नहीं है बल्कि यह भाग्य, बंधन और मुक्ति का भी प्रतीक माना जाता है। बंद ताला रुकावट या बंद किस्मत का सूचक होता है और जब यह खुलता है, तो यह जीवन में नए अवसरों और प्रगति का द्वार खोलता है। इसी विचार पर आधारित कुछ प्राचीन टोटके सदियों से प्रचलित हैं, जिनका उद्देश्य व्यक्ति के जीवन से दुख, आर्थिक संकट और दुर्भाग्य को दूर करना है। इन उपायों को करते समय पूरी श्रद्धा, अटूट विश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण रखना अत्यंत आवश्यक माना जाता है क्योंकि टोटके मुख्य रूप से व्यक्ति की मानसिक शक्ति और संकल्प पर कार्य करते हैं।
अगर नौकरी या कारोबार में बार-बार रुकावटें आ रही हों, काम बनते-बनते अटक जाएं, तो लोहे के ताले से किया जाने वाला एक आसान उपाय किया जा सकता है। इसके लिए किसी भी शुभ दिन बाजार से एक नया ताला खरीदकर लाएं। ध्यान रखें, दुकान पर ताला न खुलवाएं और न ही आप खुद चाबी लगाकर उसे खोलें। ताला ज्यों का त्यों बंद ही घर लेकर आएं और अपने घर के पूजा-स्थल में रख दें। पूजा-पाठ के बाद इस ताले को उठाकर घर से कुछ दूरी पर किसी मंदिर के बाहर या उचित स्थान पर दान कर दें। मान्यता है कि इस उपाय से कामों में आ रही रुकावटें कम होने लगती हैं। यह उपाय विशेषकर मंगलवार या शनिवार के दिन करना शुभ माना जाता है।
आर्थिक संकट दूर करने का ताला टोटका
यदि आप पैसों की तंगी, कर्ज या लगातार चल रहे आर्थिक दबाव से परेशान हैं, तो नया ताला लाकर एक अलग उपाय किया जा सकता है। ताला खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि दुकानदार इसे न खोले और आप भी ताले में चाबी न लगाएं। शाम के समय स्नान करके साफ वस्त्र पहनें, फिर ताले को किसी मंदिर में ले जाकर श्रद्धा से पूजा करें और बाद में ताला वापस घर ले आएं। रात में सोते समय इसी ताले को अपने तकिए के नीचे रखकर सोएं, परंतु ताला और चाबी को साथ में न रखें। ऐसा माना जाता है कि श्रद्धा और विश्वास के साथ यह उपाय करने पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन से जुड़ी समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।

व्यवसाय और नौकरी की रुकावटें कम करने का उपाय
अगर आप लंबे समय से नौकरी में प्रमोशन, स्थिरता या व्यापार में प्रगति न होने से परेशान हैं, तो भी ताले का एक विशेष टोटका किया जा सकता है। इसके लिए लोहे या स्टील का नया ताला खरीदें। ताला खरीदते समय उसे खुलवाने की भूल न करें और न ही घर आकर उसे खोलें। बंद ताले को घर पर लाकर उस पर थोड़ा सा काजल का तिलक लगाएं। इसके बाद इस ताले को भगवान हनुमान जी के सामने रख दें। अगले दिन यह ताला किसी मंदिर के बाहर या ज़रूरतमंद को दान कर दें। जनमान्यता है कि इससे करियर और व्यापार में आ रही रुकावटें कम हो सकती हैं और उन्नति के नए अवसर मिलने लगते हैं।
जीवन के दुख कम करने का उपाय
जीवन में बार-बार दुख, तनाव, बाधाएं या मानसिक कष्ट महसूस हो रहे हों, तो शनिवार से जुड़ा ताले का यह उपाय किया जाता है। इसके लिए शनिवार से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही ताला खरीदकर घर पर रख लें, क्योंकि शनि के दिन लोहे की वस्तु खरीदना शुभ नहीं माना जाता। शनिवार की सुबह नहाकर साफ कपड़े पहनें और नया ताला बिना खोले सीधे शनि मंदिर में ले जाएं। वहां ताले को चुपचाप अर्पित कर दें और पीछे मुड़कर देखे बिना घर लौट आएं। इस उपाय को गुप्त रूप से करना उचित माना जाता है। लोकविश्वास है कि इससे जीवन के दुख-कष्ट कम हो सकते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
