Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Sep, 2025 06:31 AM

Vastu Tips For Pitru Paksha 2025: श्राद्ध के दौरान वास्तु शास्त्र का पालन करने से पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। मुख्य रूप से, दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है, इसलिए तर्पण और पूजा दक्षिण की ओर...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips For Pitru Paksha 2025: श्राद्ध के दौरान वास्तु शास्त्र का पालन करने से पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। मुख्य रूप से, दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है, इसलिए तर्पण और पूजा दक्षिण की ओर मुख करके करनी चाहिए। घर के दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा की दीवार पर पितरों की तस्वीर लगाना शुभ होता है, लेकिन उन्हें बैडरूम, रसोई या सीढ़ियों के पास रखने से बचें।

एक से अधिक पितरों की तस्वीरें घर में न लगाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है। घर के मुख्य द्वार को स्वच्छ रखें और टपकते नल को तुरंत ठीक कराएं।

दक्षिण दिशा की ओर पैर करके सोने से बचें क्योंकि इससे पितर नाराज हो सकते हैं। अग्नि को पूजा स्थल के आग्नेय (दक्षिण-पूर्व) कोण में रखें। श्राद्ध के दौरान घर में शांति और एकाग्रता बनाए रखें।

श्राद्ध के दौरान नए कपड़े, जूते या अन्य वस्तुएं खरीदना टालना चाहिए। श्राद्ध के दौरान मांस, प्याज, लहसुन और शराब का सेवन न करें। पितृ पक्ष के दौरान गृह प्रवेश, विवाह जैसे शुभ कार्य न करें। घर में लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल न करें। इसके बजाय चांदी, पीतल या तांबे के बर्तनों का प्रयोग करें।
