Edited By Sarita Thapa,Updated: 23 May, 2025 07:02 AM

Vastu Tips For Shoes: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत खास महत्व है। वास्तु का संबंध न सिर्फ घर के निर्माण और सजावट से संबंधित है, बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों से भी जुड़ा हुआ है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips For Shoes: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत खास महत्व है। वास्तु का संबंध न सिर्फ घर के निर्माण और सजावट से संबंधित है, बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों से भी जुड़ा हुआ है। जैसे किसी भी काम को करने से पहले वास्तु के नियमों का पालन किया जाता है। ठीक उसी तरह ही जूते-चप्पल का संबंध भी भाग्य से जुड़ा हुआ होता है। वास्तु के अनुसार, इनका रंग और स्थान भी आपके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डालता है। तो आइए जानते हैं जीवन में खुशहाली और तरक्की पाने के लिए किस रंग और जूते-चप्पल पहनने और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इस रंग के जूते चप्पल का चयन करें
वास्तु के अनुसार, घर में सुख-शांति और खुशहाली चाहते हैं, तो हमेशा हल्के रंग जैसे- बेज, सफेद, और क्रीम कलर के रंगों के जूतों का चयन करना चाहिए। इस रंग के जूते पहनना शुभ माना जाता है। ये रंग सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं। सफेद रंग के जूते पहनने से घर में शांति और समृद्धि बनी रहती है।
इस रंग के जूते-चप्पल पहनने से बचें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हरे, लाल, काले और पीले रंग के जूते-चप्पल कभी नहीं पहनने चाहिए। माना जाता है कि इस रंग के जूते-चप्पल पहनने से आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

जूते-चप्पल पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान
जूते-चप्पल पहनते वक्त दिशा का खास ध्यान रखें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और आपके दिन की शुरुआत सकारात्मक रूप से होती है।
गंदे या पुराने जूते पहनने से घर में समृद्धि की कमी हो सकती है। इसलिए जूते-चप्पल पहनने से पहले उन्हें अच्छे से साफ कर लें।
कभी भी घर के अंदर जूते-चप्पल न पहनें क्योंकि घर के अंदर जूते पहनने से घर की सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होती है। इससे घर में कलह और आर्थिक तंगी बनी रहती है।
