Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Oct, 2025 02:17 PM

Vivah Muhurat 2025-2026: हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी (जिसे प्रबोधनी एकादशी या देवोत्त्थान एकादशी भी कहते हैं) वह तिथि है जब भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा (चातुर्मास) से जागते हैं। इस दिन से शुभ-कार्य, विवाह, गृहप्रवेश जैसे मांगलिक कार्य पुनः...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vivah Muhurat 2025-2026: हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी (जिसे प्रबोधनी एकादशी या देवोत्त्थान एकादशी भी कहते हैं) वह तिथि है जब भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा (चातुर्मास) से जागते हैं। इस दिन से शुभ-कार्य, विवाह, गृहप्रवेश जैसे मांगलिक कार्य पुनः प्रारंभ होते हैं क्योंकि माना जाता है कि चातुर्मास की अवधि में देव की उपस्थिति कम रहती है परंतु इस साल की विशेषता यह है कि देवउठनी एकादशी के दिन स्वयं विवाह मुहूर्त नहीं माना गया है।

Dates and auspicious times for Devuthani and wedding ceremonies in 2025 2025 में देवउठनी और विवाह मुहूर्त का समय
इस वर्ष देवउठनी एकादशी 1 नवम्बर 2025 को है। विवाह कार्य 20 दिन बाद यानी 21 नवम्बर 2025 से आरंभ होंगे। इसके पीछे कारण है कि उस दिन सूर्य-शुक्र तुला राशि में होंगे, जो विवाह के लिए निर्णायक माना गया है। इस प्रकार इस वर्ष अब कुल 11 दिन विवाह मुहूर्त बचे हुए हैं।

Wedding dates for 2025 2025 के शादी मुहूर्त
नवम्बर: 21-25 तारीख तथा 29, 30 तारीख
दिसम्बर: 1, 4, 5, 6 तारीख

Wedding ceremonies are beginning 20 days after Devuthani Ekadashi देवउठनी एकादशी से 20 दिन बाद शुरू हो रहे हैं विवाह मुहूर्त
चातुर्मास की अवधि में देव (विष्णु) विश्राम में माने जाते हैं इसलिए इस दौरान में मुहूर्त निषिद्ध माने जाते हैं। इस वर्ष देवउठनी के दिन ग्रह-स्थिति (सूर्य-शुक्र तुला राशि में) के कारण तुरंत मुहूर्त नहीं माने गए हैं बल्कि 21 नवम्बर से विवाह शुरू होंगे इसलिए इस 20 दिन की अन्तराल अवधि के बाद विवाह मुहूर्त आरंभ हो जाएंगे।

Prediction of auspicious wedding dates for 2026 2026 के विवाह मुहूर्त का पूर्वानुमान
वर्ष 2026 में अधिक मास का वर्ष है (13 मास होंगे) दो ज्येष्ठ मास होने की संभावना इसलिए 2026 में कुल 81 दिन विवाह मुहूर्त रहने का अनुमान है। जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त नहीं हैं क्योंकि उस दौरान शुक्र ग्रह अस्त हो रहे हैं।

The monthly auspicious timings are as follows माहवार मुहूर्त विवरण कुछ इस प्रकार हैं:
फरवरी: 4-8 एवं 10-16
मार्च: 3-14
अप्रैल: 15, 20-21, 25-30
मई: 1, 3-9, 12-14
जून: 19-30
जुलाई: 1-2, 6-8, 11-12
नवंबर: 20-21, 24-27, 30
दिसंबर: 1-6, 9-13

इसके अतिरिक्त 30 अप्रैल 2026 को अक्षय तृतीया है। जो कि विवाह-शादियों के लिए अबूझ मुहूर्त है।

इस प्रकार, 2025 में देवउठनी एकादशी 1 नवम्बर को है और विवाह के शुभ मुहूर्त 21 नवम्बर से आरंभ होंगे। इस वर्ष कुल 11 दिन विवाह मुहूर्त बचे हैं। अगले वर्ष 2026 में अधिक मास के कारण विवाह मुहूर्तों की संख्या लगभग 81 दिन तक पहुंच सकती है।
