आइए जानें, छप्पन भोग में आते हैं कौन-कौन से पकवान और व्यंजन

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Apr, 2019 10:59 AM

which dishes come in the chappan bhog

कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें हम अक्सर अपने जीवन में बोलते और सुनते रहते हैं, लेकिन कभी उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश नहीं करते। ऐसा ही एक जाना-पहचाना वाक्य है ‘छप्पन भोग’ जिसे

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें हम अक्सर अपने जीवन में बोलते और सुनते रहते हैं, लेकिन कभी उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश नहीं करते। ऐसा ही एक जाना-पहचाना वाक्य है ‘छप्पन भोग’ जिसे प्राचीन काल से ही हमारे दादा-दादी, नाना-नानी और बड़े बुजुर्ग बोलचाल के दौरान प्रयोग करते हैं। स्वादिष्ट पकवानों और व्यंजनों की बात चलती है तो लोग अधिकतर छप्पन भोग खाने-खिलाने की बात करते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि छप्पन भोग केवल एक प्रचलित वाक्य ही नहीं है बल्कि हकीकत में भी छप्पन प्रकार के कुछ खास व्यंजन होते हैं और इन सभी को मिलाकर ही छप्पन भोग पूरे होते हैं।

PunjabKesari Chappan Bhog

नवरात्र में तोरण लगाने का ये है सही तरीका

PunjabKesari Chappan Bhog

वास्तव में बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जो इन सभी छप्पन प्रकार के व्यंजनों के नाम से वाकिफ होंगे। तो चलिए हम आपको इनसे परिचित कराते हैं। हमारे शास्त्रों के मुताबिक छप्पन भोग इस प्रकार हैं : (1) भक्र्त (भात यानी चावल), (2) सूच (दाल), (3) प्रलेह (चटनी), (4) सादिका (कढ़ी), (5) दधि शाकजा (दही शाक की कढ़ी),  (6) सिखरिणी (सिखरन), (7) अवलेह (शरबत), (8) बालका (वाटी), (9) इक्षूखेरिणी (मुरब्बा),  (10) त्रिकोण शर्करायुक्त (तिकोने शक्करपारे), (11) बटक (बड़ा), (12) मधु शीपर्क (मठरी), (13) केणिका (फैनी), (14) परिष्टिश्च (पूरी), (15) शतपत्र (खजरा), (16) संघिद्रक (घेवर), (17) चकाम (मालपुआ), (18) चिल्डिका (चीला), (19) सुधा कुंडिलका (जलेबी), (20) धु्रतपुर (मेसू), (21) वायुपुर (रसगुल्ला), (22) पगैमा चंद्रकला (चंद्रकला), (23) दधि पदार्थ (मट्ठा, रायता), (24) स्थूली (थूली), (25) पूपिका (रबड़ी), (26) पर्पट (पापड़), (27) शक्तिका (शीरा), (28) लसिका (लस्सी), (29) सबूत (सूबत), (30) संघाय (मोहन), (31) कर्पूर नाड़ी (लोंगपुरी), (32) खंड मंडलम (खुरमा), (33) गोधूम (गेहूं का दलिया), (34) पारिखा (पारिखा), (35) सुफलहाघा (सौंफयुक्त), (36) दूधिरूप (विलासहन), (37) मोदक (लड्डू), (38) शाक (साग), (39) सौधान (अचार), (40) मंडका (माठे), (41) पायस (खीर), (42) दधि (दही), (43) गोघृत (गाय का घी), (44) हैयंगपीनम (मक्खन), (45) मंडूरी (मलाई), (46) सफला (सुपारी), (47) सिता (इलायची), (48) फल, (49) ताम्बूल (पान), (50) मोहन भोग, (51) लवन (नमकीन पदार्थ), (52) कषाय, (53) मधुर (मीठे पदार्थ), (54) तिक्त (तीखे पदार्थ), (55) कडु (कड़वे पदार्थ), (56) अमल (खट्टे पदार्थ)।

PunjabKesari Chappan Bhog

इस प्रकार से हम ये छप्पन भोग अपने देवों को अर्पित कर सकते हैं। 

PunjabKesari Chappan Bhog

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!