प्रभावी संचार के लिए केंद्रीय विद्यालय कर्मचारी प्रयोग करेंगे  कैजाला ऐप

Edited By bharti,Updated: 29 Dec, 2018 04:43 PM

central school staff will use cajala app for effective communication

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने एक सर्कुलर जारी करके अपने विद्यालयों के प्रचार्यों,...

नई दिल्ली:  केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने एक सर्कुलर जारी करके अपने विद्यालयों के प्रचार्यों, शिक्षकों और छात्रों से प्रभावी संचार के लिए ‘कैजाला’ ऐप का इस्तेमाल करने को कहा गया है। गत वर्ष जुलाई में माइक्रोसाफ्ट ने कैजाला शुरूआत किया था। इस एप्लीकेशन को भारतीय बाजार के लिए डिकााइन किया गया ताकि बड़े समूहों में कार्य प्रबंधन एवं संचार सक्षम बनाया जा सके। यह 2जी नेटवर्क पर भी काम करता है। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने हाल में राज्यसभा को सूचित किया कि यह एक ‘मैसेजिंग एप्लीकेशन’ है। यह केवीएस संगठन में सहज सूचना प्रवाह के साथ ही कुशल संचार एवं सूचना एकत्रीकरण को सक्षम बनाता है।

मंत्री ने कहा, ‘‘इस एप्लीकेशन की मदद से शिक्षक और प्रशासनिक कर्मचारी अभिभावक से जुड़ सकेंगे और अभिभावक भी उनसे जुड़ सकेंगे। इससे छात्रों की प्रगति और केवीएस की विभिन्न पहलों के बारे में नियमित अद्यतन जानकारी साझा करने में मदद मिलेगी।’’ सिंह ने कहा कि केवीएस अपने छात्रों को आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस करने के प्रयास कर रहा है।   सिंह ने कहा, ‘‘केवीएस ने एक प्रायोगिक परियोजना ई-प्रज्ञा शुरू की है जिसके तहत वर्ष 2017..2018 के दौरान 25 केंद्रीय विद्यालयों (प्रत्येक क्षेत्र में एक) की कक्षा आठ के छात्रों और शिक्षकों को विज्ञान और गणित की कक्षा से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए ई-कंटेंट से पहले से लैस टच टैबलेट मुहैया कराये गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि वर्तमान में ये छात्र कक्षा नौ में पढ़ रहे हैं और इन विषयों की सामग्री को अद्यतन कर दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!