अदिवी शेष स्टारर ‘मेजर’ ने पूरे किए 3 साल, मेहनत और जज़्बे की ये फिल्म बनी मिसाल!

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 03 Jun, 2025 01:06 PM

adivi sesh starrer  major  completes 3 years

अदिवी शेष ने मेजर में न सिर्फ मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार बखूबी निभाया, बल्कि इस फिल्म को लिखा भी खुद ही था।

मुंबई। 2022 में रिलीज़ हुई बायोग्राफिकल एक्शन ड्रामा फिल्म मेजर ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। अदिवी शेष की लाजवाब परफॉर्मेंस और कहानी की सच्चाई ने इसे न सिर्फ एक बड़ी बॉक्स ऑफिस सक्सेस बनाया, बल्कि लोगों के दिलों में भी खास जगह दी। आज इस फिल्म को रिलीज़ हुए 3 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 2008 के मुंबई हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की ज़िंदगी पर आधारित थी, और जिस समर्पण के साथ अदिवी शेष ने उनका किरदार निभाया, वो हर सीन में साफ झलकता है। मेजर सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, ये उस जज़्बे की कहानी थी जिसने हमें एक हीरो की असली कहानी से रूबरू कराया। तीन साल बाद भी मेजर आज भी कंटेंट और इमोशन का बेहतरीन उदाहरण मानी जाती है।

अदिवी शेष ने मेजर में न सिर्फ मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार बखूबी निभाया, बल्कि इस फिल्म को लिखा भी खुद ही था। उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए दिल और जान लगा दी, ताकि वो एक बहादुर सोल्जर की ज़िंदगी और जज़्बे को पूरी सच्चाई से परदे पर उतार सकें।उनकी मेहनत और सच्चाई हर फ्रेम में नज़र आई, और उनके परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई। हर ओर से उनकी एक्टिंग को सराहा गया और फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। मेजर में अदिवी शेष की ये पेशकश आज भी लोगों को याद है, एक एक्टर के तौर पर भी और एक लेखक के तौर पर भी।

इसके साथ ही मेजर उन चुनिंदा फिल्मों में से एक रही, जिसमें दमदार कंटेंट और जबरदस्त बॉक्स ऑफिस सफलता का बेहतरीन मेल देखने को मिला। ये फिल्म न सिर्फ क्रिटिक्स की तारीफें बटोरने में कामयाब रही, बल्कि कमाई के मामले में भी बड़ी हिट साबित हुई। करीब ₹64–66 करोड़ की ग्लोबल कमाई के साथ, मेजर साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाने वाली तेलुगू फिल्मों में शामिल रही। फिल्म के ओटीटी रिलीज के बाद इसे इंटरनेशनल ऑडियंस से भी काफी सराहना मिली। विदेशों में भी दर्शकों ने इसकी कहानी, एक्टिंग और इमोशनल गहराई की जमकर तारीफ की।

इसके अलावा, जैसे ही मेजर रिलीज़ हुई और वो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की निजी और पेशेवर ज़िंदगी को दिखाती है, उनके माता-पिता ने भी फिल्म की दिल से तारीफ की। फिल्म देखने के बाद उनके पिता ने कहा: "इतना अच्छा एक रिफ्लेक्शन... ये तो हमने खुद देखा है, खुद सहा है। लेकिन इतनी शानदार फिल्म, एक्सीलेंट मूवी बनाई है — वो भी तेलुगू में! हिंदी और मलयालम की बात छोड़ दीजिए, असली काम तो इन्होंने किया है। मैं इस पूरी टीम को दिल से बधाई देता हूं। इतना अच्छे से किया है कि हम तो अपना दुख भी भूल जाते हैं। लोग सोचते थे कि संदीप गया और मर गया, लेकिन ऐसा नहीं है। उसने अपनी आख़िरी सांस तक लड़ाई लड़ी... और उसके बाद भी वो लड़ता रहा है। आज भी वो कितने लोगों को मोटिवेट कर रहा है। पूरी टीम तारीफ की हकदार है — एक्टिंग, डायरेक्शन, साउंड, एडिटिंग... सबकुछ कमाल का है। टीम हमारे घर आई थी, उन्होंने सारे फोटो कॉपी किए, जो बहुत खराब हालत में थे, लेकिन उन्होंने उन्हें भी बहुत अच्छे से फिल्म में दिखाया। मुझे गर्व है कि मैंने अपना करियर हैदराबाद में शुरू किया था और संदीप के साथ वहीं रहा जब वो पुलिस हॉस्टल में था। आज मैं फिर से हैदराबाद में हूं और अपने बेटों के साथ वक़्त बिता रहा हूं। मुझे हैदराबाद पर गर्व है और मैं बार-बार यहां आता रहूंगा। धन्यवाद!"

2022 में रिलीज़ हुई मेजर का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया था। अदिवी शेष के साथ इस फिल्म में प्रकाश राज, शोभिता धुलिपाला, सई मांजरेकर, रेवती, मुरली शर्मा और अनीश कुरुविल्ला जैसे दमदार कलाकार भी नज़र आए थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!