Logout Review:10 मिलियन फॉलोअर्स और एक खालीपन, देखिए बाबिल की जबरदस्त फिल्म logout

Updated: 17 Apr, 2025 02:17 PM

babil khan starrer film logout review in hindi

यहां पढ़ें फिल्म लॉगआउट का रिव्यू।

फिल्म - लॉगआउट (Logout)
स्टारकास्ट- बाबिल खान (Babil Khan),रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)
निर्देशक- अमित गोलानी (Amit Golani)
ओटीटी प्लेटफार्म - जी5 (ZEE5)
रेटिंग - 3.5

लॉगआउट: आज के समय में सोशल मीडिया सिर्फ एक प्लेटफॉर्म नहीं, एक दुनिया बन चुका है – जिसमें हम सब जीते हैं, सांस लेते हैं, और धीरे-धीरे खुद को खोते जा रहे हैं। असल ज़िंदगी से ज़्यादा फोकस उस पर है कि फोटो कैसी आई, रील कितनी वायरल हुई, और कितने फॉलोअर्स बढ़े। ऐसे दौर में अमित गोलानी एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं  लॉगआउट जो आईना दिखाने का काम करती है। फिल्म में बाबिल खान अहम भूमिका में हैं आइए जानते हैं कैसी है जी 5 पर आई फिल्म लॉगआउट।

Logout Web Series Review Out

कहानी
ये कहानी है एक यंग इन्फ्लुएंसर की जो अपने 10 मिलियन फॉलोअर्स के माइलस्टोन के बेहद करीब है। उसे एक बड़ा ब्रांड डील मिलने वाली है, लेकिन उसकी राह में एक तगड़ा कॉम्पिटीटर भी है। सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा होता है, तभी उसकी ज़िंदगी में ऐसा कुछ घटता है जो न सिर्फ उसकी दुनिया हिला देता है, बल्कि हमें भी सोचने पर मजबूर करता है – कि हम किस ओर जा रहे हैं? ये सिर्फ उसकी कहानी नहीं, हम सबकी हकीकत है। कहानी में जबरदस्त रोमांच और थ्रिल देखने के लिए पूरी फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग
फिल्म का असली हीरो है इसका लीड एक्टर बाबिल खान। पूरे फिल्म में उनका किरदार स्क्रीन पर छाया रहता है और उन्होंने इसे पूरी ईमानदारी और शिद्दत से निभाया है। एक इन्फ्लुएंसर के मन की उलझनों, बाहरी चकाचौंध और अंदर के खालीपन को उन्होंने जिस तरह जिया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। साथ ही, रसिका दुग्गल अपने छोटे लेकिन अहम किरदार में प्रभावित करती हैं।

निर्देशन
फिल्म का निर्देशन अमित गोलानी ने किया है वह अक्सर ऐसे विषय उठाते हैं जो प्रासंगिक हों। लॉगआउट का एकदम सधा हुआ निर्देशन हैं। किसी भी प्वाइंट पर फिल्म आपको बोर नहीं करती। कहीं खिंची हुई नहीं लगती आप पूरे समय फिल्म से बंधे रहेंगे। फिल्म की राइटिंग भी कमाल है। फिल्म की कहानी बिस्वपति सरकार ने कहानी लिखी है।

क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म?
क्योंकि ये फिल्म सिर्फ इंटरटेनमेंट नहीं, एक मैसेज है। ये हमें बताती है कि हम कैसे धीरे-धीरे 'लाइक' और 'शेयर' के पीछे अपनी असल पहचान भूलते जा रहे हैं। ZEE5 पर मौजूद ये फिल्म एक जरूरी रुकावट है – उस दौड़ में जो हमें कहीं और नहीं, खुद से दूर ले जा रही है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!