राजकुमार राव- वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ' 6 जून से प्राइम वीडियो पर होगी ग्लोबल स्ट्रीमिंग

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 06 Jun, 2025 12:42 PM

bhool chook maaf  will be globally streaming on prime

दिनेेश विजन के साथ अमेज़न MGM स्टूडियोज़ की साझेदारी में बनी भूल चूक माफ, मैडॉक फिल्म्स की प्रोडक्शन है। इसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है और इसमें राजकुमार राव, वामिका गब्बी, संजय मिश्रा, और रघुवीर यादव अहम किरदार निभा रहे हैं।

मुंबई। प्राइम वीडियो, जो आज भारत में सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है, ने आज अपने नए कॉमेडी ड्रामा 'भूल चुक माफ' की एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की। बनारस की गलियों में सेट यह कहानी मज़ेदार भी है और दिल छू लेने वाली भी।यह फिल्म दिनेश विजन द्वारा प्रजेंट की जा रही है, जो अमेजन MGM स्टूडियोज के साथ मिलकर बनी है। 'भूल चुक माफ' मैडॉक फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है, जबकि शर्मा और हैदर रिज़वी ने इसे लिखा है। राजकुमार राव, वामीका गब्बी, धनश्री वर्मा, संजय मिश्रा और रघुवीर यादव जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्म एक अतरंगी कहानी है, जहां प्यार और ऊपरवाले का हिसाब-किताब एकदम अनोखे अंदाज़ में टकराते हैं। देसी अंदाज़ की हल्की-फुल्की ह्यूमर, थोड़ी सी आध्यात्मिक अफरातफरी और टाइम-लूप वाला ट्विस्ट इस कहानी को और भी मज़ेदार बना देता है। इमोशन्स और हंसी के इस मेल में शानदार लेखन, गहराई से निभाए किरदार और रंगीन विजुअल्स कहानी को खास बना देते हैं। कस्टमर्स 'भूल चुक माफ' का मज़ा बाकी दुनिया से पहले ले सकते हैं, क्योंकि ये फिल्म 6 जून से केवल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है, भारत ही नहीं, बल्कि 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में एक साथ।

‘भूल चुक माफ’ की कहानी बनारस के रंजन (राजकुमार राव) की है – एक ऐसा लड़का जो प्यार में डूबा हुआ है। उसे सरकारी नौकरी मिलती है और वो अपनी बचपन की मोहब्बत तितली (वामीका गब्बी) से शादी करने का सपना देखता है। लेकिन इस खुशी-खुशी में वो एक जरूरी वादा भूल जाता है। फिर तो किस्मत भी नाराज़ हो जाती है और चालें चलने लगती है। इसके बाद शुरू होती है एक मज़ेदार जर्नी, जहां भगवान भी सिखाते हैं सबक, और रंजन को मिलता है अपनी गलती सुधारने का दूसरा मौका।

मनीष मेंघानी, डायरेक्टर और हेड – कंटेंट लाइसेंसिंग, प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, "प्राइम वीडियो और अमेजन MGM स्टूडियोज में हमारा मकसद ऐसी अलग-अलग और असली कहानियाँ पेश करना है जो देश और दुनिया दोनों जगह के दर्शकों से जुड़ें। ‘भूल चुक माफ’ हमारे बढ़ते कंटेंट की लिस्ट में एक दमदार और शानदार जोड़ है।” वे आगे कहते हैं, "हमारे पुराने और भरोसेमंद पार्टनर्स मैडॉक फिल्म्स के साथ दोबारा जुड़ना और इस यादगार कहानी को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुँचाना, पहले सिनेमाघरों में और अब प्राइम वीडियो पर एक शानदार अनुभव रहा है। 'भूल चुक माफ' में देसी अंदाज़ की कॉमेडी, दिल छू लेने वाली कहानी और ऐसे किरदार हैं जो हर किसी को अपनी ज़िंदगी जैसे लगेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि ये फिल्म प्राइम वीडियो पर दुनियाभर के दर्शकों के दिलों को छूएगी।"

“‘भूल चुक माफ’ की शुरुआत एक ऐसी चीज़ से हुई है जिसे हर हिंदुस्तानी ने कभी न कभी महसूस किया है – चोखरी और नौकरी के बीच की खींचतान, यानी प्यार और रोज़गार के बीच की जंग,” ऐसा मानना है प्रोड्यूसर दिनेश विजन का। वे आगे कहते हैं, “ये फिल्म इस दिल से जुड़ी और सबको छू लेने वाली जंग को बड़े ही दिलचस्प और मज़ेदार अंदाज़ में दिखाती है, जो आम आदमी की ज़िंदगी से सीधा जुड़ती है। करण ने इस कहानी को एक ऐसे अंदाज़ में पर्दे पर उतारा है जो एक तरफ़ खूब एंटरटेनिंग है, तो दूसरी तरफ़ दिल को छू लेने वाली भी। थिएटर्स में इसे जो ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, उससे हम बेहद खुश हैं, और अब इसे प्राइम वीडियो पर और भी बड़े दर्शकों तक पहुंचाने को लेकर उत्साहित हैं। प्राइम वीडियो ने हमेशा अलग-अलग और असली भारतीय कहानियों को दुनियाभर में दर्शकों तक पहुंचाने का काम किया है, और हमारे लिए इससे बेहतर प्लेटफॉर्म कोई और नहीं हो सकता।”

एक्टर राजकुमार राव ने कहा, "मुझे भूल चुक माफ़ की ओर खींचने वाली सबसे दिलचस्प बात थी रणजन की कहानी की मज़ेदार और उतार चढ़ाव वाली राह।" वह आगे कहते हैं, "रणजन एक सीधा-सादा आदमी है, जिसके बड़े सपने हैं। लेकिन एक भूला हुआ वादा उसकी ज़िंदगी को पूरी तरह उलट-पुलट कर देता है, और यहीं से शुरू होती है मज़ेदार उथल-पुथल। मेरा किरदार कई परतों वाला है, जिसे निभाना चुनौतीपूर्ण भी था और बहुत संतोषजनक भी। अब तक इस फिल्म को जो प्यार और सराहना मिली है, वो दिल छू लेने वाला है। मुझे खुशी है कि अब ये कहानी प्राइम वीडियो पर दुनियाभर के दर्शक देख पाएंगे।"

एक्ट्रेस वामीका गब्बी ने कहा, "‘भूल चुक माफ़’ पर काम करना मेरे लिए बेहद मजेदार अनुभव रहा।" वे आगे कहती हैं, “इस फिल्म की कहानी में एक मासूमियत है, जो शुरू से ही मेरा ध्यान खींच गई। ये फिल्म भारतीय रोमांस की पुरानी मिठास को एक नए और ताज़ा अंदाज़ में दिखाती है। थिएटर्स में इसे जबरदस्त प्यार मिला है, और अब जब ‘भूल चुक माफ़’ प्राइम वीडियो पर आ रही है, तो मुझे बेहद खुशी है कि ये जादुई कहानी अब दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगी, जिसमें प्यार, विश्वास और प्रायश्चित की खूबसूरत झलक है।”

निर्देशक और लेखक करण शर्मा ने कहा, “भूल चुक माफ़ हमारी तरफ से प्यार, विश्वास और दूसरी उम्मीदों का दिल से जश्न है।” उन्होंने आगे कहा है, “इस फिल्म की खास बात ये है कि ये दोनों ही अंदाज में मज़ेदार और दिल से जुड़ी हुई है। इसमें वो बात दिखाई गई है जो हर किसी के दिल को छू जाती है, किसी वादे को भूल जाने के असर और उसके नतीजे। राजकुमार और वामिका जैसी जबरदस्त टीम के साथ हमने एक कहानी बनाई है जो मनोरंजन भी देती है और सोचने पर भी मजबूर करती है। मुझे खुशी है कि अब ये खास फिल्म प्राइम वीडियो पर पूरे देश और दुनिया में दिखेगी, जो हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी के छोटे-छोटे जादू और वादे निभाने की ताकत को दिखाती है।”

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!