Edited By Parveen Kumar,Updated: 05 Jan, 2026 05:44 PM

अमेरिका से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां देश के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ओहियो स्थित वेंस के आवास पर गोलीबारी की गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
नेशनल डेस्क: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो स्थित आवास पर हमले की खबर से हड़कंप मच गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स अचानक उनके घर में दाखिल हो गया और वहां तोड़फोड़ करने लगा। गनीमत यह रही कि घटना के समय जेडी वेंस घर पर मौजूद नहीं थे।
सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं और संदिग्ध को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर ने घर की खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और हमले के पीछे की मंशा जानने की कोशिश की जा रही है।
जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर यह हमला किस उद्देश्य से किया गया था। क्या संदिग्ध का निशाना खुद जेडी वेंस थे या फिर उनके परिवार का कोई सदस्य? इस घटना ने उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।