रिव्यूज-ए-रेशमिया: हिमेश रेशमिया का प्राइम वीडियो की हेड्स ऑफ स्टेट रिव्यू देख टूट पड़ा इंटरनेट

Updated: 30 Jun, 2025 04:13 PM

himesh reshammiya prime video heads of state review

हिमेश रेशमिया ने अब तक कई हिट गाने, कैची ट्यून्स और मीम बनाने लायक मोमेंट्स दिए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने नए वीडियो से इंटरनेट ही हिला दिया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिमेश रेशमिया ने अब तक कई हिट गाने, कैची ट्यून्स और मीम बनाने लायक मोमेंट्स दिए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने नए वीडियो से इंटरनेट ही हिला दिया। इस फनी वीडियो में प्राइम वीडियो की आने वाली फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट को मिला है इंडिया के रॉकस्टार का तगड़ा अप्रूवल। इस एक्शन-कॉमेडी में जॉन सीना बने हैं अमेरिका के प्रेसिडेंट विल डे‍र‍िंगर, और इद्रिस एल्बा निभा रहे हैं ब्रिटिश पीएम सैम क्लार्क का किरदार दोनों के बीच चल रही है एक मज़ेदार लेकिन तकरार भरी पब्लिक राइवलरी। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
 
‘रिव्यूज-ए-रेशमिया’ के एक जबरदस्त फनी सेगमेंट में हिमेश रेशमिया ने सिर्फ फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट का रिव्यू नहीं किया, बल्कि पूरे अंदाज़ को बना दिया एक सिनेमाई सुरूर। पैपराज़ी से घिरे हुए, अपने क्लासिक स्टाइल में हिमेश ने फिल्म पर ऐसा कमेंट्री किया कि देखने वाले हंसी से लोटपोट हो जाएं। इस मजेदार रिव्यू में वो कभी एक लाइन में तगड़ी पंचलाइन मारते हैं, तो कभी बात करते-करते गाने लगते हैं। उन्होंने फिल्म को बताया ‘एक्शन मिक्सटेप’ जिसमें भर-भर के हैं ‘सीटी बजाने लायक मोमेंट्स’।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

 अपने अंदर के पॉपस्टार को बाहर लाते हुए हिमेश रेशमिया ने अपने आइकोनिक गाने ‘आशिक बनाया आपने’ की तान छेड़ दी वो भी जॉन सीना और इद्रिस एल्बा की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए। साथ ही प्रियंका चोपड़ा जोनस के ‘देसी तड़के’ को भी उन्होंने खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। क्योंकि फिल्म में मिलने वाला है बिना फिल्टर वाला पागलपन, ड्रामा और कॉमेडी तो रिव्यूज-ए-रेशमिया ने भी उसी एनर्जी में फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर डाला। अब ऑडियंस भी पूरी तरह तैयार है इस नए एक्शन धमाके को देखने के लिए!

हेड्स ऑफ स्टेट में तब हड़कंप मच जाता है जब एयर फोर्स वन दुश्मन की ज़मीन पर गिरा दी जाती है। इसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और अमेरिका के प्रेसिडेंट खुद को भागते हुए पाते हैं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाती हैं MI6 एजेंट नोएल बिसे, जिसका दमदार रोल प्रियंका चोपड़ा जोनस निभा रही हैं। ये तिकड़ी मिलकर एक ऐसे ग्लोबल षड्यंत्र को रोकने की कोशिश करती है, जो पूरी दुनिया की आज़ादी के लिए खतरा बन चुका है।डायरेक्टर इलिया नैशुलर की इस हाई-ऑक्टेन एक्शन-कॉमेडी फिल्म में प्रियंका के साथ नजर आएंगे जॉन सीना, इद्रिस एल्बा, पैडी कोंसिडीन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड और सारा नाइल्स जैसे शानदार कलाकार। पॉलिटिकल ट्विस्ट और कॉमिक पंच से भरपूर हेड्स ऑफ स्टेट 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ हो रही है।

हेड्स ऑफ स्टेट प्राइम वीडियो के प्राइम डे 2025 लाइन-अप का हिस्सा है। अमेजन इंडिया की मच अवेटेड सेल प्राइम डे 12 से 14 जुलाई 2025 तकz एक बार फिर लौट रही है। प्राइम मेंबर्स के लिए ये मौका है ढेर सारी बचत, बेहतरीन डील्स, टॉप ब्रांड्स के नए लॉन्च, स्मॉल और मीडियम बिजनेस के प्रोडक्ट्स, ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट और बहुत कुछ एक्सप्लोर करने का। तो तैयार हो जाइए हेड्स ऑफ स्टेट जैसी दमदार फिल्म और प्राइम डे की खुशियों के लिए!

प्राइम डे के दौरान जबरदस्त बचत का मौका है, ICICI बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स, SBI क्रेडिट कार्ड्स और ICICI व SBI के EMI ट्रांज़ैक्शंस पर मिलेगा 10% इंस्टेंट डिस्काउंट। इसके साथ अमेजन प्राइम इसीलिए खास है, क्योंकि ये शॉपिंग, सेविंग्स और एंटरटेनमेंट – सब कुछ एक ही मेंबरशिप में लाता है। ICICI के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर पाएं अनलिमिटेड 5% कैशबैक, एक्सक्लूसिव डील्स और प्राइम डे जैसे सेल इवेंट्स पर जल्दी और एक्सक्लूसिव एक्सेस। तो अभी तक मेंबर नहीं बनें हैं? तो आप चुन सकते हैं: 1.प्राइम मेंबरशिप (INR 1499/साल) – शॉपिंग, फास्ट डिलीवरी, प्राइम वीडियो, अमेजन म्यूजिक और ढेर सारी सुविधाओं के साथ। 2. प्राइम लिट (INR 799/साल) – फुल शॉपिंग और प्राइम वीडियो के बेनिफिट्स। 3. प्राइम शॉपिंग एडिशन (INR 399/साल) – सिर्फ शॉपिंग और शिपिंग बेनिफिट्स चाहने वालों के लिए। प्राइम डे 2025 के साथ तैयार हो जाइए बंपर ऑफर्स और जबरदस्त एंटरटेनमेंट के लिए।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!