इन 8 देशों में नहीं मनाया जाएगा नया साल, जानें किस देश में क्या है दिक्कत

Edited By Updated: 28 Dec, 2025 09:37 PM

new year will not be celebrated in these 8 countries

नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्या से पहले दुनिया के कई प्रमुख शहरों से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सुरक्षा कारणों और हालिया घटनाओं को देखते हुए कई शहरों में न्यू ईयर ईव के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, जबकि कुछ जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी...

नेशनल डेस्क: नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्या से पहले दुनिया के कई प्रमुख शहरों से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सुरक्षा कारणों और हालिया घटनाओं को देखते हुए कई शहरों में न्यू ईयर ईव के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, जबकि कुछ जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। द मिरर यूएस और फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला एहतियातन लिया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, महीने की शुरुआत में लॉस एंजिल्स में गिरफ्तार किए गए चार आतंकियों ने एफबीआई की पूछताछ में खुलासा किया था कि वे नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पांच अलग-अलग जगहों पर बम धमाके करने की योजना बना रहे थे। इसके लिए मोजावे रेगिस्तान में ट्रेनिंग तक की गई थी। इसी तरह तुर्की में भी क्रिसमस और नए साल के दौरान इस्लामिक स्टेट से जुड़े संभावित हमलों की आशंका के चलते 115 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इन शहरों में रद्द हुए न्यू ईयर ईव समारोह

बाली (इंडोनेशिया): Socialexpat.net के मुताबिक, बाली के डेनपासर शहर में 2026 की न्यू ईयर ईव पर होने वाली आतिशबाजी और म्यूजिक इवेंट रद्द कर दिए गए हैं। सरकार ने यह फैसला हालिया प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए लिया है। हालांकि नववर्ष के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बेलग्रेड (सर्बिया): लोकल मीडिया b92 के अनुसार, बेलग्रेड में 31 दिसंबर और 14 जनवरी (सर्बियाई नव वर्ष) के कुछ समारोह रद्द किए गए हैं। मेयर अलेक्जेंडर शापिक ने बच्चों और युवाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया। पिछले साल कॉन्सर्ट के दौरान अव्यवस्था और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई थीं।

हांगकांग: हांगकांग सरकार ने इस साल पारंपरिक आतिशबाजी शो रद्द कर दिया है। इसकी जगह एक वैकल्पिक काउंटडाउन इवेंट आयोजित किया जाएगा, जिसे सरकार ने “शांति, देखभाल और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक” बताया है।

जकार्ता (इंडोनेशिया): Socialexpat.net के मुताबिक, जकार्ता में भी न्यू ईयर ईव की आतिशबाजी रद्द कर दी गई है। गवर्नर प्रमोनो अनंग विबोवो ने कहा कि हाल ही में सुमात्रा में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताने के लिए यह फैसला लिया गया है।

मोनाको: News.mc के अनुसार, मोनाको में 31 दिसंबर 2025 दोपहर से 11 जनवरी 2026 दोपहर तक पटाखों और आतिशबाजी के उपकरणों के ट्रांसफर, भंडारण, परिवहन और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

पेरिस (फ्रांस): Sortiraparis.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस में नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाला कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है। पुलिस ने चैंप्स-एलिसीज़ में भारी भीड़ और भगदड़ की आशंका को देखते हुए मेयर से यह कार्यक्रम रद्द करने की सिफारिश की थी।

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया): बॉन्डी बीच पर हालिया गोलीबारी की घटना के बाद सिडनी में न्यू ईयर ईव की आतिशबाजी रद्द कर दी गई है। इस कार्यक्रम में करीब 15,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद थी। वेवर्ली काउंसिल ने इसकी पुष्टि की है।

टोक्यो (जापान): Japan Today के अनुसार, टोक्यो के शिबुया स्टेशन के सामने होने वाला न्यू ईयर ईव काउंटडाउन इवेंट भी इस साल रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने स्टेशन और आसपास की भीड़ को लेकर गंभीर चिंता जताई थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!