Review: बैंक डकैती, सीसीटीवी फुटेज के इर्दगिर्द घूमती रोमांचक कहानी है फिल्म 'होकस फोकस'

Updated: 08 Aug, 2024 12:57 PM

hocus focus movie review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म Hocus Focus

फिल्म : होकस फोकस (Hocus Focus)
लेखक व निर्देशक: पैरीरी डोडेजा
कलाकार : सुच्ची कुमार, सतिंदर सिंह गहलोत, सोना भंडारी
रेटिंग : 3 स्टार्स 

 

Hocus Focus: एक बैंक में हुई डकैती की सीसीटीवी फुटेज के इर्दगिर्द घूमती कहानी पर बनी ग्रिपिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म “होकस फोकस” 9 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में पेश हुई है। फ़िल्म का प्रेजेंटेशन, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की तरह चलते हर दृश्य में आश्चर्यजनक टर्न, ट्विस्ट और धोखे हैं। यह फ़िल्म दरअसल ऑडिएंस के लिए एक नया अनुभव है या इसे आप एक एक्सपेरिमेंटल सिनेमा भी कह सकते हैं।


कहानी
दर्जनों इंटरनेशनल अवार्ड्स की विजेता रही यह थ्रिलर फ़िल्म कई छिपे हुए कैमरे के माध्यम से एक ऐसी कहानी बयान करती है जो बैंक डकैती के इर्द-गिर्द घूमती एक हैरतअंगेज साजिश को बेनकाब करती है। इस थ्रिलर में हर मोड़ पर एक नया रहस्य है और असली तस्वीर को उजागर करने का खेल लगातार चलता रहता है।रहस्य और रोमांच भरे इस सफर में हर किरदार की हर एक हरकत पर नज़र रखी जा रही है, और हर घटना को कैमरे में कैद किया जा रहा है। फिल्म “होकस फोकस” की कहानी ऐसी है जो काफी ज़्यादा उलझी हुई है। धोखे और क्राइम के जाल में उलझती यह कहानी एक मिनट के लिए भी आपका ध्यान भटकने नहीं देती। क्राइम थ्रिलर पसन्द करने वालों के लिए यह फ़िल्म एक बेहतर विकल्प है।

 

अभिनय
एसओसी फिल्म्स और कौशल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म 'होकस फोकस' में सुच्ची कुमार ने अजित पंडित, सतिंदर सिंह गहलोत ने इन्स्पेक्टर खान और सोना भंडारी ने बबली की महत्वपूर्ण भूमिकाएं बखूबी निभाई हैं। फिल्म में सभी ने अच्छा अभिनय फिल्म की पृष्ठभूमि आगरा दिखाई गई है और वहीं इसका फिल्मांकन भी हुआ है।

 

निर्देशन
निर्देशन की बात करें तो "होकस फोकस" की दुनिया बड़ी अंधकारमय और रहस्यमयी है, जहाँ कुछ भी वैसा नहीं है जैसा दिखाई देता है। छिपे हुए जासूसी कैमरे एक चौंकाने वाले रहस्य की ओर ले जाते हैं जो एक बैंक डकैती की तरह दिखता है। इस डकैती के प्लान के लिए कई लोग एक साथ आते हैं। लेकिन वे यह नहीं जानते कि वे खुद एक बहुत बड़े और खतरनाक खेल के सिर्फ मोहरे हैं और जब असली मास्टरमाइंड के इरादे सामने आते हैं, तो दर्शक भी हैरान रह जाते हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!