पोस्टर में छिपे संकेत बताते हैं होम्बले फिल्म्स की ऋषभ शेट्टी स्टारर कंतारा: चैप्टर 1 की नई कहानी

Updated: 08 Jul, 2025 05:10 PM

hombale films  rishab shetty starrer kantara chapter 1

ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर साल की सबसे बड़ी फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जो इस आने वाली सिनेमाई क्रिएशन की दुनिया की रोमांचक झलक पेश करता है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर साल की सबसे बड़ी फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जो इस आने वाली सिनेमाई क्रिएशन की दुनिया की रोमांचक झलक पेश करता है। पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर कंतारा की जबरदस्त सफलता के बाद, KGF, कंतारा और सलार जैसी हिट फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले होम्बले फिल्म्स ने इस पोस्टर को जारी कर फैंस के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है। यह पोस्टर फिल्म की शूटिंग के पूरा होने की ओर इशारा भी देता है।

पोस्टर में ऋषभ शेट्टी का अब तक का सबसे अलग और तगड़ा रूप दिख रहा है। हाथ में कुल्हाड़ी और ढाल लिए वो गुस्से और ताकत से भरे नजर आ रहे हैं। लेकिन इस पोस्टर में सिर्फ वही नहीं है जो पहली नजर में दिखे – इसके अंदर कई ऐसी चीज़ें भी छुपी हैं जो ध्यान से देखने पर समझ आती हैं। चलिए, इसमें छिपे कुछ बारीक इशारों को समझते हैं:

जंगल की झलक
पोस्टर में बाघ और हिरन जैसे जानवर दिख रहे हैं, जो ये बताते हैं कि फिल्म में जंगल और जानवरों की अहम भूमिका होने वाली है। पहले वाली कंतारा की तरह इसमें भी कुदरत का गहरा असर नजर आएगा।

जबरदस्त वॉर सीक्वेंस
ऋषभ एक बड़े युद्ध के बीच नजर आ रहे हैं, जिससे लगता है कि फिल्म में भारी फौज के साथ एक जबरदस्त लड़ाई का सीन होगा और उसमें उनका वही दमदार, देसी लड़ाई वाला अंदाज़ देखने को मिलेगा।

एक रहस्यमय रूप में जंगली सुअर फिर लौटेगा 
जंगली सुअर, जो कंतारा में एक खास रहस्यमय किरदार था, वह प्रीक्वल में भी वापस आता दिख रहा है। इसे देखकर लगता है कि चैप्टर 1 में भी वह एक पहचान वाला और चमत्कारी रोल निभाएगा।

एक बहुत बड़ी जंगल की आग
पोस्टर में एक बहुत बड़ी जंगल की आग भी दिखाई गई है। क्या कहानी पवित्र जमीन या जंगल की रक्षा के इर्द-गिर्द घूमेगी? क्या हमें जंगल में लगी आग का एक जबरदस्त नजारा देखने को मिलेगा?

बैलगाड़ी की लड़ाई
पोस्टर में एक और खास चीज़ दिखती है आग से घिरी हुई बैल गाड़ियाँ। इससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिल्म में एक जबरदस्त बेलगाड़ी की लड़ाई देखने को मिल सकती है, जो भारतीय सिनेमा में बहुत ही कम देखने को मिलती है।

समंदर में जंग के इशारे
पोस्टर में पीछे एक जहाज भी दिखाई दे रहा है, जो इस बात का इशारा करता है कि फिल्म में समंदर में होने वाली लड़ाई भी दिखाई जा सकती है। क्या कहानी इस बार समुद्री जंग तक फैलने वाली है?

शानदार किला
ध्यान से देखो तो पोस्टर के पीछे एक बड़ा सा किला दिखता है, और उसके आसपास फौज जैसी भीड़ भी नजर आती है। इससे लग रहा है कि कहानी में राजा-महाराजाओं और जमीन के झगड़ों वाली बात भी देखने को मिलेगी। जबकि होम्बले फिल्म्स लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, उनके पास एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मों की लाइनअप है। 'कंतारा: चैप्टर 1' जहाँ 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हो रही है, वहीं 'सलार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्वम' और कई बड़ी फिल्में भी जल्द ही आने वाली हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!