Updated: 01 Jul, 2025 02:03 PM

वीडियो की रिलीज से पहले जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्साइटमेंट ज़ाहिर करते हुए कहा,
“मुझे सच में लग रहा है कि आप सबको यह बहुत पसंद आने वाला है।
नई दिल्ली। भूषण कुमार की टी-सीरीज ने हाल ही में 'दम दम' नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी बोल्ड और मैग्नेटिक परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। डार्क ग्लैमर और दमदार कोरियोग्राफी से सजे इस वीडियो में जैकलीन अपने करियर की एक शानदार प्रस्तुति देती नजर आ रही हैं।
वीडियो की रिलीज से पहले जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्साइटमेंट ज़ाहिर करते हुए कहा,
“मुझे सच में लग रहा है कि आप सबको यह बहुत पसंद आने वाला है। हमने इस पर बहुत मेहनत की है, मेरी टीम शाज़िया और पीयूष के साथ काम किया है, और इसका वाइब बहुत ही मैजिकल और मिस्टिकल है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं और इंतजार नहीं कर सकती कि आप लोग इसे देखें और सुनें।”
'दम दम' का संगीत और विजुअल्स दोनों ही बेहद आकर्षक हैं। असीस कौर की सुरीली और इमोशनल आवाज को बनी के हार्ड-हिटिंग ड्रिल-ट्रैप बीट्स के साथ मिलाकर एक यूनिक फील क्रिएट की गई है। गाना सुनने में जितना इमोशनल है, उतना ही इसकी बीट्स में एनर्जी है।
इस वीडियो का निर्देशन और कोरियोग्राफी शाज़िया और पीयूष ने की है। वीडियो में डार्क लाइटिंग, शानदार आउटफिट्स और जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिलते हैं जो गाने की ऊर्जा को पूरी तरह दर्शाते हैं। जैकलीन फर्नांडीज पूरे वीडियो में स्क्रीन पर छाई रहती हैं, उनकी हर अदा और हर मूव में परफेक्शन झलकता है।