Edited By Mansi,Updated: 18 Dec, 2025 05:27 PM

मोना सिंह ने टीवी से OTT की ओर अपने सफ़र के बारे में बात की और इसके लिए TVF को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, “लॉकडाउन 2020 के बाद हर किसी ने OTT को अपनाया क्योंकि हम घर पर बैठकर कंटेंट देख रहे थे।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। TVF (द वायरल फीवर) भारत के सबसे बड़े कंटेंट प्रोड्यूसर्स में से एक है और लगातार दर्शकों को सबसे ज़्यादा पसंद आने वाला, रिलेटेबल और मनोरंजक कंटेंट देता आ रहा है। OTT स्पेस को नए मायनों में परिभाषित करने में TVF की अहम भूमिका रही है और इसने यह साबित किया है कि दर्शकों की नब्ज़ को TVF से बेहतर कोई नहीं समझता। TVF ने अपने शोज़ के ज़रिए कई बेहतरीन टैलेंट्स को मंच दिया है और मोना सिंह भी अपने OTT करियर की शुरुआत का श्रेय इसी प्लेटफॉर्म को देती हैं।
हाल ही में मोना सिंह ने टीवी से OTT की ओर अपने सफ़र के बारे में बात की और इसके लिए TVF को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, “लॉकडाउन 2020 के बाद हर किसी ने OTT को अपनाया क्योंकि हम घर पर बैठकर कंटेंट देख रहे थे। लेकिन मेरे लिए, एक कलाकार और एक इंसान के तौर पर, टीवी मेरे लिए काफ़ी हो चुका था। मैंने टीवी पर लगभग सब कुछ कर लिया था। टीवी मुझे आगे कुछ नया देने की स्थिति में नहीं था। तब मुझे लगा कि अब मुझे अगला बड़ा कदम उठाना चाहिए, हालांकि मुझे यह नहीं पता था कि क्या करना है।
मैं यूट्यूब पर TVF की बहुत सारी सीरीज़ देखा करती थी और उनसे मैं बेहद प्रेरित हुई। वे बहुत रियल और रिलेटेबल लगती थीं। तभी मैंने TVF के साथ अपनी पहली वेब सीरीज़ ये मेरी फैमिली की। और इसके बाद मेरा OTT का सफ़र शुरू हुआ और फिर पीछे मुड़कर देखने का मौका ही नहीं मिला। आज मैं इस दौर को सेलिब्रेट कर रही हूं अलग-अलग तरह के रोल कर रही हूँ, फ़िल्में, OTT और सबको सही संतुलन में रखने की कोशिश कर रही हूं। जो भी हो, OTT मेरे लिए बहुत अच्छी तरह काम कर रहा है।”
मोना सिंह ने TVF के साथ ये मेरी फैमिली में काम किया। हालांकि वह पहले से ही टेलीविज़न इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा थीं, लेकिन उनके OTT करियर की असली शुरुआत TVF के साथ हुई और उसके बाद इतिहास बनता चला गया। यह साफ़ तौर पर दिखाता है कि TVF हमेशा से ही सच्चे और असाधारण टैलेंट पर भरोसा करता आया है।
इसके अलावा, TVF ने भारत में डिजिटल स्टोरीटेलिंग को एक नया रूप देने में बेहद अहम भूमिका निभाई है। 2014 में परमानेंट रूममेट्स से वेब-सीरीज़ क्रांति की शुरुआत करने के बाद, TVF ने पिचर्स, ट्रिपलिंग, एस्पिरेंट्स, पंचायत, कोटा फैक्ट्री और गुल्लक जैसे शानदार और यादगार शोज़ दिए। नए टैलेंट को मौका देने और ज़िंदगी से जुड़ी कहानियाँ दिखाने के कारण TVF ने एक ऐसा यूनिवर्स बनाया है जिस पर दर्शक भरोसा करते हैं और जिससे वे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।
दर्शकों और समीक्षकों से मिलने वाली लगातार सराहना इस साल मिली ढेरों नॉमिनेशन्स से भी साफ़ झलकती है। हमेशा कुछ नया करने की सोच रखने वाला TVF अब एक नए क्रिएटिव क्षेत्र में कदम रख रहा है VVAN – Force of the Forest के साथ, जो एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और अरुणाभ कुमार की द वायरल फीवर के बीच एक खास सहयोग है।