Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 02 Apr, 2025 03:16 PM
नुसरत हमेशा से ही दमदार परफॉर्मेंस देने वाली एक्ट्रेस रही हैं, और *'छोरी 2'* के साथ फैंस को फिर से एक जबरदस्त और दिल दहला देने वाली हॉरर-थ्रिलर का इंतजार है।
मुंबई। नुसरत भरुचा की बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर 'छोरी 2' 11 अप्रैल 2025 को *अमेज़न प्राइम वीडियो* पर रिलीज़ होने जा रही है, और हाल ही में रिलीज़ किए गए नए पोस्टर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस पोस्टर में नुसरत बेहद इंटेंस और डरावने लुक में नज़र आ रही हैं, जो एक गहरे, रहस्यमयी और रोमांचक अनुभव का संकेत देता है।
नुसरत हमेशा से ही दमदार परफॉर्मेंस देने वाली एक्ट्रेस रही हैं, और *'छोरी 2'* के साथ फैंस को फिर से एक जबरदस्त और दिल दहला देने वाली हॉरर-थ्रिलर का इंतजार है। अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए, नुसरत ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा, *"यह फिल्म मेरे लिए एक अनोखा सफर रही है। मुझे 'छोरी' को मिले प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगी, और अब मैं बेताबी से इंतजार कर रही हूं कि दर्शक 'छोरी 2' की इस नई दुनिया को एक्सप्लोर करें!"*
विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी यह सीक्वल पहली फिल्म की तरह ही सस्पेंस और साइकोलॉजिकल हॉरर को और गहराई से दिखाने का प्रयास करेगी, खासकर उन दर्शकों