Review: ऐशवर्य ठाकरे की दमदार शुरुआत, अनुराग कश्यप के निर्देशन ने बनाया 'निशानची' को स्पेशल

Updated: 19 Sep, 2025 12:15 PM

nishaanchi review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म निशानची...

फिल्म: निशानची (Nishaanchi)
स्टारकास्ट : विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh), ऐशवरय  ठाकरे (Aaishvary Thackeray) , मोनिका पंवार (Monika Panwar), वेदिका पिंटू (Vedika Pinto),  मोहम्मद जीशान (Mohd. Zeeshan Ayyub), राजेश कुमार  (Rajesh Kumar) और कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra), 
निर्देशक : अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)
रेटिंग : 3/5 

Nishaanchi Review: क्राइम थ्रिलर और कॉमेडी दशकों का पसंदीदा जॉनर है और फिल्मकार इस वर्ग के दर्शकों को लुभाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। इस जॉनर की खास बात यह है की अगर कहानी सशक्त है तो बड़ी स्टारकास्ट की भी जरूरत नहीं। ऐसी ही एक क्राइम ड्रामा मूवी 'निशानची ' 19 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।अनुराग कश्यप द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म को अजय राय और रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। बाला साहेब ठाकरे के पोते ऐशवरय ठाकरे ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है वो भी फिल्म के मुख्य नायक के रूप में। खास बात यह है की इसमें वो दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। अपनी पहली ही फिल्म से उन्हें दो अलग अलग किरदार निभाने का मौका मिला है।

फिल्म में मोनिका पंवार, वेदिका पिंटू, मोहम्मद जीशान और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिकायों में नजर आयेंगे। अनुराग कश्यप की फिल्म अपने बोल्ड डायलाग और बोल्ड सीन्स के लिए जानी जाती हैं। 
 
कहानी
कानपुर की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म दो जुड़वां भाइयों की कहानी है जिनके नाम हैं बबलू निशानची और डबलू निशानची। दोनों ही किरदारों को ऐशवरय ठाकरे ने निभाया है। दोनों में से एक क्रिमिनल है जो चोरी-चकारी लूट-खसोट का उस्ताद है और दूसरा शांति से नौकरी करने वाला सरल-सुशील लड़का है। वैसे तो यह फिल्म क्राइम ड्रामा है लेकिन इसमें रोमांस, प्रेम, रहस्य और भावनाओं ने किरदारों को जकड रखा है। फिल्म की टैगलाइन दिल थामिए और जान बचाइए, अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की याद तरोताजा कर देगी।

 
एक्टिंग
एक्टिंग के मामले में फिल्म जबरदस्त है। विनीत कुमार सिंह का जितना स्क्रीन टाइम है उतनी देर वे छाए हुए है।  हालांकि ऐशवरय ठाकरे बिलकुल नए कलाकार हैं लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है एक्टिंग में वो नौसिखिए नहीं।  उन्होंने न केवल किरदार के बाहरी पक्ष जैसे की वेशभूषा पर विशेष ध्यान दिया है बल्कि कानपुर की बोली में डायलाग डिलवरी भी जबरदस्त की है। वेदिका पिंटू ने रंगीली रिंकू का किरदार बखूबी निभाया है। उन्होंने बबलू की प्रेमिका का किरदार निभाया है। वो दिखने में भी खूबसूरत लगी हैं और डायलॉग डिलवरी भी शानदार की है। अन्य कलकारों ने भी अपने किरदारों के साथ पूरा पूरा न्याय किया है। यह कहना गलत नहीं होगा की इस फिल्म के हर कलाकार ने अपना किरदार निभाया नहीं बल्कि जिया है। मोहम्मद जीशान और कुमुद मिश्रा ने इस फिल्म के जरिए यादगार भूमिकाए निभाईं हैं।

निर्देशन
फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप किसी परिचय के मोहताज नहीं, अपने क्षेत्र की उन्हें विस्तृत जानकारी है जो हम उनकी पहली फिल्मों में भी देख चुके हैं। कलाकारों का चयन कैसे करना है , किरदार के लिए कौन सा एक्टर ठीक रहेगा , ये प्राथमिक सवालों के जवाब वो शायद फिल्म की कहानी लिखते ही फाइनल कर लेते हैं। दिमाग में चल रही अपनी कहानी को पहले कागज पर और फिर स्क्रीन पर कैसे जीवंत करना है , अनुराग ये बखूबी जानते हैं। इसलिए वो अपनी कहानी में स्टार्स के स्थान पर एक्टर्स को प्राथमिकता देते हैं। इस फिल्म का निर्देशन बहुत ही सटीक है और हर कलाकार से बेहतरीन काम लिया गया है। 

 म्यूज़िक 
निशानची फिल्म में अनुराग सैकिआ, मनन  भरद्वाज, ऐश्वर्य  ठाकरे और ध्रुव घाणेकर ने संगीत दिया है। बैकग्रॉउंड म्यूजिक 80 की फिल्मों की याद दिलाता है जहां बैकग्राउंड म्यूजिक पर विशेष ध्यान दिया जाता था और बैकग्राउंड म्यूजिक के थोड़ा सा बजने पर ही दर्शक जान लेते थे की ये कौन सी फिल्म है। फिल्म में म्यूजिक भी कहानी की तरह सशक्त है हर सीन को गहराई से परदे पर उकेरता है।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है की फिल्म अनुराग कश्यप का सिनेमा पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं जहां पोस्टर से लेकर फिल्म तक हमें अतीत के सुनहरे दौर में ले जाते है। कहानी, किरदार और डायलाग शशक्त होने के कारण फिल्म देखने लायक है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!