Review: रोमांस, म्यूजिक, इमोशन्स और जुनून से सजी है फिल्म 'सैयारा', अहान-अनीत से नहीं हटेंगी नजरें

Updated: 18 Jul, 2025 04:31 PM

saiyaara movie review in hindi kaisi hai film saiyaara

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म सैयारा

फिल्म: सैयारा (Saiyaara)
स्टारकास्ट: अहान पांडे (Ahaan Pandey), अनीत पड्डा (Aneet Padda) आदि
निर्देशक: मोहित सूरी
रेटिंग: 4*


Saiyaara: यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था। वहीं आज यानि 18 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जो लव स्टोरी, रोमांस और शानदार म्यूजिक से सजी है। अहान पांडे और अनीत पड्डा इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। आइए जानते है कैसी है फिल्म सैयारा।

कहानी
फिल्म की कहानी क्रिश कपूर और वानी बत्रा के इर्द-गिर्द घूमती हैं जिसमें वानी का एक ऐसा पास्ट है जिसे वह भुला नहीं पा रही है और क्रिश जिसका सपना है एक बड़ा सिंगर बनने का जिसे पूरा करने के लिए उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्रिश गुस्से का बहुत तेज है जिसकी वजह से वह अक्सर अपने काम बिगाड़ लेता है। इसी बीच क्रिश और वानी की मुलाकात होती है और धीरे-धीरे दोनों की लव स्टोरी शुरु होती है। इस लव स्टोरी में रोमांस, जुनून सब कुछ है। लेकिन यह लव स्टोरी कई उतार-चढ़ावों से भरी हुई है। कहानी में दोनों के बीच क्या-क्या होता है यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।

अभिनय
फिल्म में मुख्य भूमिका में अहान पांडे और अनीत पड्डा ही है दोनों की यह डेब्यू फिल्म है लेकिन इन दोनों का स्क्रीन प्रजेंस कमाल का है इनका अभिनय इनके इमोशन से भरपूर हाव-भाव देखकर कोई कह नहीं सकता कि यह दोनों की पहली फिल्म हैं। अनीत का क्रिश के रुप में एटिट्यूड, गुस्सा और म्यूजिक, प्यार में जुनून बेहतरीन लग रहे हैं वहीं वानी के रुप में अनीत की मासूमियत उनकी एक्टिंग को उन्होंने स्क्रीन पर बखूबी उतारा है। इसके अलावा फिल्म में अन्य कालाकारों का भी अच्छा सहयोग है।

निर्देशन
फिल्म के अच्छे निर्देशन की बात हो और मोहित सूरी का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। 'आशिकी 2', 'एक विलेन' और 'मलंग' जैसी फिल्में बनाने वाले मोहित सूरी एक और शानदार लव स्टोरी लेकर आए हैं। यह एक म्यूजिकल लवस्टोरी है जिसमें रोमांस, म्यूजिक, इमोशन और ड्रामा का भरपूर कॉम्बो है। फिल्म अगर धीमी भी पड़ती है तो लीड एक्टर्स की केमिस्ट्री उसे संभाल लेती है। यह फिल्म युवाओं को सिनेमाघरों की तरफ खींच कर लाएगी।


म्यूजिक
म्यूजिक ही इस फिल्म की जान है ऐसा कहना गलत नही होगा। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म के गानों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है वहीं बर्बाद और धुन सॉन्ग भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। जुबिन नौटियाल की आवाज में ‘बर्बाद’, विशाल मिश्रा का ‘तुम हो तो’ और सचेत-परंपरा का ‘हमसफर’ इसके साथ ही अरिजीत सिंह और मिथुन का ‘धुन’ फिल्म में जान डालने का काम करते हैं। फिल्म के गानें रिलीज से पहले और बाद भी पॉपुलर रहने वाले हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!