NTR के बर्थडे पर वॉर 2 का मचेगा धमाल, NTRNeel की टीम ने जानें किया क्या ऐलान

Updated: 17 May, 2025 02:52 PM

war 2 will be a blast on ntr s birthday

NTR और प्रशांत नील की फिल्म 'NTRNeel' को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है। फैंस 20 मई को NTR के बर्थडे पर इस फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट चाह रहे थे, लेकिन टीम ने कन्फर्म किया है कि उस दिन कोई नया अपडेट नहीं आएगा।

नई दिल्ली। ग्लोबल स्टार NTR, जिन्हें उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के लिए जाना जाता है, अब ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ मिलकर एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। प्रशांत नील ने KGF सीरीज और 'सालार' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। दोनों की इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल 'NTRNeel' है, जिसे काफी समय पहले लॉन्च किया गया था और तब से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है और इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

NTR और प्रशांत नील की फिल्म 'NTRNeel' को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है। फैंस 20 मई को NTR के बर्थडे पर इस फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट चाह रहे थे, लेकिन टीम ने कन्फर्म किया है कि उस दिन कोई नया अपडेट नहीं आएगा। इसकी वजह है कि उसी दिन NTR की दूसरी मच अवेटेड फिल्म 'War 2' का बड़ा अपडेट जारी किया जाएगा। हालांकि, 'NTRNeel' की टीम ने फैंस को भरोसा दिलाया है कि वे आने वाले समय में किसी शुभ मौके पर खास अपडेट जरूर शेयर करेंगे।

मेकर्स ने किया ऐलान - "हम जानते हैं कि आप उस शख्स का जश्न मनाने के लिए कितने उत्सुक हैं, जिसने हमें अनगिनत खुशियां दी हैं...

#WAR2 का कॉन्टेंट रिलीज हो रहा है, इसलिए इसे अपना खास पल देने के लिए हमने #NTRNeel की 'मास मिसाइल' झलक को थोड़ा बाद में दिखाने का फैसला किया है 🤗🔥

इस साल, हम 'मैन ऑफ मासेस' NTR के बर्थडे सेलिब्रेशन को पूरी तरह #WAR2 को डेडिकेट कर रहे हैं।

प्रशांत नील की ये जबरदस्त एक्शन फिल्म 25 जून 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकें। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। प्रशांत नील के निर्देशन में एनटीआर का दमदार अवतार देखने के लिए लोग बेसब्र हैं। 'NTRNeel' एक धमाकेदार एक्शन और दिलचस्प कहानी का कॉम्बिनेशन लेकर आ रही है, जो इसे साल की सबसे एक्साइटिंग रिलीज में से एक बनाता है। टीम ने इस एक्शन से भरपूर फिल्म की रिलीज के लिए एकदम सही तारीख चुनी है।

ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर प्रशांत नील अपनी खास मास विजन के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो इस प्रोजेक्ट में NTR के ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी को एक नए लेवल पर ले जाएंगे। NTR और नील की ये दमदार जोड़ी इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क सेट करने के लिए तैयार है। फिल्म का प्रोडक्शन प्रतिष्ठित बैनर माइथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स के तहत हो रहा है, जो एक भव्य सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।

फिल्म का निर्माण कल्याण राम नंदमुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यलमंचिली और हरी कृष्णा कोसाराजू ने माइथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स बैनर के तहत किया है। इसे गुलशन कुमार, भूषण कुमार और टी-सीरीज़ फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी भुवन गौड़ा संभालेंगे, जबकि म्यूज़िक का जादू रचेंगे सेंसेशनल रवि बसरूर। प्रोडक्शन डिजाइन का काम चलापति देखेंगे। ये भव्य प्रोजेक्ट इंडस्ट्री के बेस्ट टेक्निशियंस को एक साथ लाकर एक मेगा सिनेमाई एक्स्ट्रावैगेंज़ा का वादा करता है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by #NTRNeel (@ntrneelfilm)

कास्ट: मासेस के मैन NTR

टेक्निकल टीम: 
प्रोडक्शन डिजाइन - चलापति
डीओपी - भुवन गौड़ा
म्यूजिक - रवि बसरूर
निर्माता - कल्याण राम नंदमुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यलमंचिली, हरी कृष्णा कोसाराजू
प्रेजेंटर - गुलशन कुमार, भूषण कुमार और टी-सीरीज़ फिल्म्स
लेखक और निर्देशक - प्रशांत नील

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!