Edited By Shubham Anand,Updated: 29 Dec, 2025 06:57 PM

एप्पल 2026 में अपनी परंपरा बदलते हुए रेगुलर iPhone 18 को समय पर लॉन्च नहीं करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपनी नई टू-फेज रणनीति के तहत केवल iPhone 18 Pro सीरीज और अपना पहला फोल्डेबल आईफोन (iPhone Fold) पेश करेगी। प्रो मॉडल में अंडर-डिस्प्ले फेस...
नेशनल डेस्क : Apple हर साल सितंबर महीने में अपने नए iPhone लॉन्च कर टेक वर्ल्ड का ध्यान अपनी ओर खींचता है, लेकिन 2026 में कंपनी इस परंपरा में बड़ा बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple उस साल रेगुलर iPhone 18 लॉन्च नहीं करेगा। इसकी जगह कंपनी iPhone 18 Pro सीरीज और अपना पहला फोल्डेबल iPhone पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह कदम Apple की नई टू-फेज लॉन्च स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अपने iPhone लाइनअप को अलग-अलग चरणों में बाजार में उतारना चाहती है।
क्यों स्किप हो सकता है रेगुलर iPhone 18
हर साल लॉन्च होने वाला बेस iPhone मॉडल Apple की पहचान रहा है, लेकिन 2026 में कंपनी इस पैटर्न को तोड़ सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Apple अपने iPhone लाइनअप को और बेहतर तरीके से अलग करने के लिए लॉन्च टाइमलाइन में बदलाव करना चाहता है। इससे प्रीमियम और नॉन-प्रीमियम मॉडल्स को अलग पहचान मिल सकेगी। इसी रणनीति के तहत 2026 के फॉल इवेंट में रेगुलर iPhone 18 को लॉन्च न करने का फैसला लिया जा सकता है।
iPhone 18 Pro और Pro Max में दिख सकते हैं बड़े बदलाव
iPhone 18 Pro सीरीज में Apple बड़े डिजाइन और टेक्नोलॉजी अपग्रेड कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Dynamic Island को हटाकर पंच-होल सेल्फी कैमरा और अंडर-डिस्प्ले Face ID सेंसर दे सकती है। इससे फोन का डिस्प्ले पहले से ज्यादा क्लीन और इमर्सिव नजर आएगा। इसके अलावा, बैक पैनल पर पहले के टू-टोन डिजाइन की जगह सिंगल-टोन फिनिश देखने को मिल सकती है। हार्डवेयर के तौर पर इसमें नया A20 Pro चिपसेट और बड़ी बैटरी मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।
कैमरा और परफॉर्मेंस में बड़ा अपग्रेड
iPhone 18 Pro मॉडल्स में कैमरा को लेकर भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेन कैमरा वेरिएबल अपर्चर के साथ आ सकता है, जिससे यूजर्स डेप्थ ऑफ फील्ड को मैन्युअली कंट्रोल कर पाएंगे। यह फीचर प्रो-लेवल फोटोग्राफी को और बेहतर बना सकता है। वहीं A20 Pro चिपसेट के जरिए परफॉर्मेंस और AI आधारित टास्क्स में भी बड़ा सुधार होने की उम्मीद है। हालांकि, बड़ी बैटरी के चलते फोन का वजन थोड़ा बढ़ सकता है।
पहला फोल्डेबल iPhone भी कर सकता है एंट्री
2026 Apple के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखने का अहम साल हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहला फोल्डेबल iPhone, जिसे iPhone Fold कहा जा रहा है, 5.25 इंच के कवर डिस्प्ले और 7.6 इंच के इनर AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके डिजाइन को Google Pixel Fold जैसे वाइड फॉर्म फैक्टर से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है। इस डिवाइस में कुल चार कैमरे हो सकते हैं, जिनमें दोनों स्क्रीन के लिए अलग-अलग सेल्फी कैमरे शामिल होंगे। परफॉर्मेंस के लिए इसमें भी A20 Pro चिपसेट दिए जाने की संभावना है।
iPhone 18 की लॉन्चिंग को लेकर क्या है आगे की योजना
अगर Apple 2026 में स्टैंडर्ड iPhone 18 लॉन्च नहीं करता है, तो यूजर्स को ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेगुलर iPhone 18 को 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ iPhone 18e और iPhone Air जैसे नए मॉडल्स भी पेश किए जाने की संभावना है। यह पूरी रणनीति Apple की दो-भाग वाली लॉन्च योजना का हिस्सा होगी, जिससे सालभर नए iPhone मॉडल्स चर्चा में बने रहेंगे।