4500mAh बैटरी के साथ Oppo Reno 8Z 5G फोन लॉन्‍च, जानें क्या है प्राइस और फीचर्स

Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Aug, 2022 01:42 PM

oppo reno 8z 5g phone launched with 4500mah battery

स्मार्टफोन मार्किट में भी आए दिन एक के बाद एक कंपनी अपने फोन लॉन्च करती रहती है। ऐसे में Oppo Reno 8Z 5G स्मार्टफोन थाइलैंड में लॉन्च हो चुका है।

गेजेट डेस्क: स्मार्टफोन मार्किट में भी आए दिन एक के बाद एक कंपनी अपने फोन लॉन्च करती रहती है। ऐसे में Oppo Reno 8Z 5G स्मार्टफोन थाइलैंड में लॉन्च हो चुका है। ओप्पो के इस फोन में 64 मेगापिक्सल रियर, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं। ओप्पो रेनो 8Z 5G को थाइलैंड में एक रिटेलिंग वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। 

रिटेलर साइट पर फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,990THB (करीब 28,600 रुपये) है। यह फोन अभी डॉनलाइनट गोल्ड और स्टारलाइट ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध है। लिस्टिंग के मुताबिक, हैंडसेट 18 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने अभी तक भारत सहित दूसरे बाजारों में फोन को उपलब्ध कराने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

जानें कैसे हैं फीचर्स

  • ओप्पो रेनो 8ज़ेड 5जी स्मार्टफोनम में 6.43 इंच डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन (2,400×1,080 पिक्सल) के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन रेशियो 90.8 प्रतिशत है। खास बात है कि यह हैंडसेट Netflix HD और Amazon Prime Video HD सर्टिफाइड भी है। Oppo स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
  • स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 695 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 जीपीयू मिलता है। ओप्पो रेनो 8ज़ेड 5जी में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रैम को वर्चुअली 5 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है। वहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरे की बात करें तो Oppo Reno 8Z 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी ड्यूल ऑर्बिट लाइट्स AI पोर्ट्रेट सेंसर, 2 मेगापिक्सल मोनो सेंसर और 2 मेगापिक्सल बोकेह मैक्रो लेंस दिए गए हैं। रियर कैमरे से 30fps पर 1080पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
  • हीं 120fps पर 720पिक्सल तक स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्ड हो सकती है। हैंडसेट में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिससे 30fps पर 1080 या 720 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
  • ओप्पो रेनो 8Z 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन फीचर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग दी गई है। ओप्पो का दावा है कि बैटरी से 63 मिनट की चार्जिंग में 447 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। कंपनी का यह भी कहना है कि 5 मिनट की चार्जिंग में फोन से 3 घंटे तक का कॉल टाइम मिलेगा।
  • स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!