अगले दो सालों में लॉन्च कर सकती है रॉयल इंफील्ड 350cc की चार पावरफुल बाइक्स

Edited By Updated: 20 Nov, 2021 01:45 PM

royal enfield may launch four powerful 350cc bikes in the next two years

Royal enfield आने वाले कुछ समय में 350सीसी पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है। यानि कंपनी 350सीसी की चार और नई पावरफुल बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है। यह चारों बाइक्स j-प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।

ऑटो न्यूज़: Royal enfield आने वाले कुछ समय में 350सीसी पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है। यानि कंपनी 350सीसी की चार और नई पावरफुल बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है। यह चारों बाइक्स j-प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।

इससे पहले भी कंपनी ने पिछले साल नई Royal Enfield Classic 350  को लॉन्च किया था और इस साल Royal Enfield Meteor 350 को लॉन्च किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 2 सालों में रॉयल इंफील्ड अपनी इन चारों बाइक्स को लॉन्च करेगी। इस लिस्ट में  Royal Enfield Bullet 350 (J1B), RE Classic Bobber 350 (J1H), RE Hunter 350 और Royal Enfield Scram (J1C2) मोटरसाइकिल का नाम सामने आता है। इसी के साथ कंपनी ने नई मोटरसाइकिलों को कई नामों के साथ ट्रेडमार्क किया है।आइए जानते हैं कौन-सी बाइक्स लॉन्च करेगी Royal Enfield-

Royal Enfield Bullet 350

सबसे पहला नाम Royal Enfield Bullet 350 बुलेट का सामने आता है। यह न्यू-जनरेशन रॉयल एनफील्ड नए प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसकी डिज़ाइनिंग में बदलाव किए जाएंगे और इसमें नया 350सीसी इंजन दिया जाएगा, जो कि20.2 hp  की पावर और 27Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इसके अलावा यह RE Meteor 350 की तरह, नई RE Bullet 350 ट्रिपर नेविगेशन के साथ पेश की जाएगी।

PunjabKesari

Royal Hunter350

नई Royal Hunter350, RE Meteor पर बेस्ड रोडस्टर होगी। जिसके कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स और फीचर्स RE Meteor जैसे ही होंगे। Meteor के मुकाबले में इसका वज़न भी कम होगा।

PunjabKesari

RE Scram 411

रॉयल इंफील्ड की अगली नई RE Scram 411 नाम का प्रयोग Himalayan पर बेस्ड स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल के लिए किया जा सकता है। Himalayan के मुकाबले में यह ज़्यादा सस्ती होगी। अनुमान है कि इसमें सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया जा सकता है।

PunjabKesari

RE Classic 350 Bobber

नई RE Classic 350 Bobber पिछले साल पेश की गई नई क्लासिक 350 पर बेस्ड होगी। जिसमें बॉबर-स्टाइल लंबा हैंडलबार दिया जाएगा। इसके अलावा Meteor वाला इंजन ही दिए जाने की संभावना है। यह कंपनी की चौथी और महंगी मोटरसाइकिल होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!