49 इंच वाले Xiaomi Mi LED TV 4A Pro को एक बार फिर मिला प्राइस कट, अब इतनी हुई कीमत

Edited By Updated: 16 Mar, 2019 03:40 PM

xiaomi mi led tv 4a pro 49 inch got a price cut this is the new price

शाओमी अकस्र ही प्राइस कटिंग मामले में आगे रहता है। इस बार लेटेस्ट प्राइस कट में कंपनी ने अपने 49 इंच की बड़ी स्क्रीन वाले Mi LED TV 4A Pro की कीमत में कटौती की है। यह टीवी अब 29,999 रुपए में मिलेगा। बता दें, इससे पहले भी इस टीवी मॉडल की कीमत कम की...

गैजेट डेस्कः शाओमी अकस्र ही प्राइस कटिंग मामले में आगे रहता है। इस बार लेटेस्ट प्राइस कट में कंपनी ने अपने 49 इंच की बड़ी स्क्रीन वाले Mi LED TV 4A Pro की कीमत में कटौती की है। यह टीवी अब 29,999 रुपए में मिलेगा। बता दें, इससे पहले भी इस टीवी मॉडल की कीमत कम की गई थी और यह टीवी को मिला दूसरा प्राइस कट है।

1,000 रुपए की हुई कटौती
साल 2019 की शुरुआत में शाओमी ने Mi LED TV 4A Pro 49 की कीमत 31,999 रुपये से घटाकर 30,999 रुपये कर दी थी। अब 1,000 रुपए की कटौती इसकी कीमत में की गई है। शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने इस प्राइस ड्रॉप की जानकारी ट्विटर पर दी। यह नया प्राइस एमआई की ऑफिशल साइट के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी दिखने लगा है। टीवी एमआई होम स्टोर्स पर ऑफलाइन भी इसी कीमत पर मिलेगा।

कंपनी ने इससे पहले अपने Mi LED TV 4 Pro 55 इंच की कीमत में 7,000 रुपए की पर्मानेंट कटौती की है। 54,999 रुपए के प्राइस टैग के साथ आने वाले यह टीवी कम की गई कीमत के बाद 47,999 रुपए का हो गया है। भारत में लॉन्च होने के बाद शाओमी पहली बार इस टीवी को छूट पर उपलब्ध करा रही है। कहा जा रहा है कि शाओमी जल्द ही एक नया एलईडी टीवी पेश कर सकती है और इसीलिए कंपनी ने अपने पुराने एलईडी टीवी की कीमत को कम किया है। Mi LED TV 4A Pro 49 में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित 'पैचवॉल' का नया और रिफाइन्ड वर्जन दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, तीन एचडीएमआई पोर्ट्स, एक ईथरनेट पोर्ट, एक AV और एक S/PDIF के साथ ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी दी गई है। टीवी में 64-bit क्वॉड कोर Amlogic Cortex A53 CPU और Mali-450 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। टीवी गूगल असिस्टेंट और वॉइस सर्च को भी सपॉर्ट करता है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!