Edited By Tanuja,Updated: 22 May, 2025 11:57 AM

यूनान के क्रीट द्वीप पर बृहस्पतिवार की सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसे समूचे एजियन सागर में महसूस किया गया। हालांकि भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी तरह के...
International Desk: यूनान के क्रीट द्वीप पर बृहस्पतिवार की सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसे समूचे एजियन सागर में महसूस किया गया। हालांकि भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। एथेंस के भूगतिकी संस्थान के अनुसार, भूकंप एलाउंडा के 55 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में समुद्र तल से 37 किलोमीटर की गहराई पर आया था। एलाउंडा, क्रीट द्वीप के उत्तरी तट पर स्थित है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप 69 किलोमीटर की गहराई में आया था।
क्षेत्रीय सरकार के आधिकारी जियोर्गोस त्सापाकोस ने प्रभावित इलाकों के शुरुआती आकलन के बाद सरकारी टेलीविजन को बताया, ‘‘भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'' भूकंप के झटके द्वीपसमूह में एजियन सागर के सभी द्वीपों में व्यापक रूप से महसूस किए गए। भूकंप एवं नियोजन संरक्षण संगठन के निदेशक एफथिमिओस लेक्कास ने कहा कि समुद्र की गहराई में भूकंप के झटके आने से आमतौर पर सतह पर कम क्षति होती है। यूनान भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है तथा वहां अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं।