दक्षिणी यूनान में 6.1 तीव्रता का भूकंप, एजियन सागर में महसूस हुए झटके

Edited By Tanuja,Updated: 22 May, 2025 11:57 AM

6 1 magnitude earthquake jolts greek islands with no reported injuries

यूनान के क्रीट द्वीप पर बृहस्पतिवार की सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसे समूचे एजियन सागर में महसूस किया गया। हालांकि भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी तरह के...

International Desk: यूनान के क्रीट द्वीप पर बृहस्पतिवार की सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसे समूचे एजियन सागर में महसूस किया गया। हालांकि भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। एथेंस के भूगतिकी संस्थान के अनुसार, भूकंप एलाउंडा के 55 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में समुद्र तल से 37 किलोमीटर की गहराई पर आया था। एलाउंडा, क्रीट द्वीप के उत्तरी तट पर स्थित है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप 69 किलोमीटर की गहराई में आया था।

 

क्षेत्रीय सरकार के आधिकारी जियोर्गोस त्सापाकोस ने प्रभावित इलाकों के शुरुआती आकलन के बाद सरकारी टेलीविजन को बताया, ‘‘भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'' भूकंप के झटके द्वीपसमूह में एजियन सागर के सभी द्वीपों में व्यापक रूप से महसूस किए गए। भूकंप एवं नियोजन संरक्षण संगठन के निदेशक एफथिमिओस लेक्कास ने कहा कि समुद्र की गहराई में भूकंप के झटके आने से आमतौर पर सतह पर कम क्षति होती है। यूनान भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है तथा वहां अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!