Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Nov, 2025 09:24 AM

दुनिया में कई शहर अपनी सुंदरता या इतिहास के लिए मशहूर हैं लेकिन चीन का चोंगकिंग (Chongqing) शहर अपनी अद्वितीय वास्तुकला और जटिल भौगोलिक बनावट के कारण विश्वभर में चर्चा का विषय बन गया है। इसे प्यार से ‘8D सिटी’ कहा जाता है यानी ऐसा शहर जहां ऊपर-नीचे,...
इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया में कई शहर अपनी सुंदरता या इतिहास के लिए मशहूर हैं लेकिन चीन का चोंगकिंग (Chongqing) शहर अपनी अद्वितीय वास्तुकला और जटिल भौगोलिक बनावट के कारण विश्वभर में चर्चा का विषय बन गया है। इसे प्यार से ‘8D सिटी’ कहा जाता है यानी ऐसा शहर जहां ऊपर-नीचे, दाएं-बाएं, आगे-पीछे हर दिशा में कुछ न कुछ चल रहा होता है। यह शहर किसी साइंस फिक्शन फिल्म के सेट से कम नहीं लगता।
क्यों कहलाता है यह '8D सिटी'?
चोंगकिंग का यह अनोखा नाम इसके बहु-आयामी (Multi-dimensional) निर्माण के कारण पड़ा है। यह शहर पूरी तरह से ऊंचाई, गहराई और ढलानों पर बसा है। यहां सड़कें ऊपर-नीचे होती हैं और इमारतें कई मंजिल नीचे या ऊपर से जुड़ती हैं। यह शहर चीन के दक्षिण-पश्चिम में यांग्त्जे (Yangtze) और जियालिंग (Jialing) नदियों के संगम पर स्थित है जो इसकी जटिलता को और बढ़ा देता है।

प्रमुख आकर्षण: लिजिबा स्टेशन
चोंगकिंग की सबसे बड़ी और सबसे हैरान कर देने वाली विशेषता है इसका मोनोरेल ट्रेन सिस्टम। लिजिबा स्टेशन नामक जगह पर ट्रेन सीधे एक आवासीय बिल्डिंग के बीच से होकर गुज़रती है। हैरानी की बात यह है कि वहां के लोग न तो शिकायत करते हैं और न ही डिस्टर्ब होते हैं बल्कि यह अनोखी वास्तुकला अब चोंगकिंग की पहचान बन चुकी है।

ट्रांसपोर्ट और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम
80 लाख से अधिक आबादी वाला यह शहर पहाड़ी इलाकों में बसे होने के बावजूद परिवहन (Transport) व्यवस्था के मामले में लाजवाब है।

मल्टी-लेवल रोड सिस्टम: यहां का मल्टी-लेवल रोड सिस्टम इतना एडवांस है कि कभी-कभी एक ही जगह पर 5-6 फ्लोर की सड़कें होती हैं जो अलग-अलग दिशाओं में जाती हैं। यही वजह है कि मैप (GPS) भी यहां कई बार कन्फ्यूज हो जाता है।
साइबरपंक सिटी: रात के वक्त जब यह शहर रोशनी में नहाता है तो इसकी गलियां, पुल और बिल्डिंग्स भविष्य के किसी साइबरपंक शहर की झलक देती हैं।

स्मार्ट टेक्नोलॉजी: चोंगकिंग चीन के सबसे स्मार्ट शहरों में से एक है। यहां का स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम, फेस रिकग्निशन कैमरे, एआई (AI) बेस्ड ट्रैफिक कंट्रोल और हाई-स्पीड 5G नेटवर्क इसे दुनिया से सालों आगे खड़ा करते हैं। यहां हर ट्रैफिक लाइट और कैमरा आपस में जुड़ा है, जो ट्रैफिक को बिना पुलिस की मौजूदगी के भी कंट्रोल कर लेता है। यह शहर आर्किटेक्चर के मामले में भी दुनिया के सबसे जटिल शहरों में गिना जाता है जहां बसें, ट्रेनें और केबल कार्स (Cable Cars) सब मिलकर इसे एक 8-डायमेंशनल शहर बनाते हैं।