आस्था-डर और अफवाहों का खतरनाक खेल ! ‘नोआ’ Eboh Noah ने बदली कहानी, आज प्रलय न आने पर कहा- भगवान ने...’

Edited By Updated: 25 Dec, 2025 05:22 PM

a self proclaimed prophet from ghana is building large arks to save humanity

घाना में खुद को बाइबिल के ‘नोआ’ का अवतार बताने वाले Eboh Noah ने 25 दिसंबर को प्रलय आने की भविष्यवाणी की थी। जब कुछ नहीं हुआ, तो उसने दावा किया कि भगवान से प्रार्थना के बाद बाढ़ “टाल दी गई”। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर फैलाए गए डर और भ्रम का उदाहरण...

International Desk: घाना में खुद को बाइबिल के ‘नोआ’ का अवतार बताने वाले Eboh Noah ने एक बार फिर नया दावा कर सनसनी फैला दी है। पहले उसने 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में महाप्रलय आने और भारी बारिश से तबाही की भविष्यवाणी की थी। इसी दावे के आधार पर उसने ‘आर्क ऑफ नूह’ जैसी नाव भी बनवाई और कहा कि केवल उसी में बैठने वाले लोग बच पाएंगे। लेकिन जब 25 दिसंबर को न तो कोई असाधारण बारिश हुई और न ही प्रलय आई, तो Eboh Noah ने नया वीडियो जारी कर कहा कि “भगवान ने उसकी प्रार्थना सुन ली” और फिलहाल के लिए बाढ़ को टाल दिया गया है। उसने दावा किया कि नावों में जगह कम पड़ रही थी, इसलिए उसे और नावें बनाने का समय दिया गया है। Eboh Noah ने यह भी कहा कि लोग घबराएं नहीं, नाव की बुकिंग के लिए भागदौड़ न करें और वह किसी से पैसे भी नहीं ले रहा।

 

हालांकि, सोशल मीडिया पर उसके पुराने वीडियो, भीड़ की तस्वीरें और नाव के पास जुटे लोगों की क्लिप्स इस दावे की सच्चाई पर सवाल खड़े कर रही हैं। घाना वेब और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा मामला अफवाह, धार्मिक भावनाओं के दोहन और सोशल मीडिया पर डर फैलाने का उदाहरण है। किसी भी सरकारी या मौसम विभाग ने ऐसी किसी बाढ़ या प्रलय की चेतावनी जारी नहीं की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की फर्जी भविष्यवाणियां लोगों में दहशत फैलाती हैं और सामाजिक अव्यवस्था को जन्म देती हैं। प्रशासन और समाज दोनों के लिए जरूरी है कि ऐसी अफवाहों पर आंख मूंदकर विश्वास न किया जाए और केवल प्रमाणित सूचनाओं पर भरोसा किया जाए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!