US : कार में बैठी महिला को ICE एजेंट ने मारी गोली, ट्रंप की इमिग्रेशन कार्रवाई में हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

Edited By Updated: 08 Jan, 2026 05:47 AM

an ice agent shot a woman sitting in a car

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति के बीच एक बेहद गंभीर और हिंसक घटना सामने आई है। मिनियापोलिस शहर में बुधवार को एक अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंट (ICE) ने कार में बैठी एक महिला को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति के बीच एक बेहद गंभीर और हिंसक घटना सामने आई है। मिनियापोलिस शहर में बुधवार को एक अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंट (ICE) ने कार में बैठी एक महिला को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद सामने आई तस्वीरों में महिला की कार का खून से सना एयरबैग साफ दिखाई दे रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

कैसे हुई फायरिंग?

स्थानीय और संघीय अधिकारियों के अनुसार ICE एजेंट महिला की कार के पास पहुंचे थे। इसी दौरान महिला ने कथित तौर पर कार आगे बढ़ाने की कोशिश की। तभी एजेंट ने सीधे गोली चला दी। मृत महिला की पहचान 37 वर्षीय रैनी गुड के रूप में हुई है।

महिला अमेरिकी नागरिक थी, इमिग्रेशन टारगेट नहीं

रैनी गुड की मां ने बताया कि रैनी के तीन बच्चे हैं। वह किसी भी ICE विरोधी प्रदर्शन या समूह से जुड़ी नहीं थी। मिनेसोटा से डेमोक्रेट सीनेटर टीना स्मिथ ने भी इस बात की पुष्टि की कि महिला अमेरिकी नागरिक थी। वह किसी भी इमिग्रेशन ऑपरेशन का टारगेट नहीं थी। इस खुलासे के बाद मामला और ज्यादा गंभीर हो गया।

घटना के बाद सड़कों पर उतरा गुस्सा

फायरिंग की खबर फैलते ही इलाके में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे, स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भारी हथियारों से लैस फेडरल एजेंटों को मोर्चा संभालना पड़ा। एजेंटों ने गैस मास्क पहनकर कार्रवाई की और भीड़ को हटाने के लिए केमिकल इरिटेंट्स (आंसू गैस जैसे रसायन) का इस्तेमाल किया गया

गवर्नर टिम वाल्ज का ट्रंप पर तीखा हमला

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने इस घटना को लेकर ट्रंप प्रशासन पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा: “हम हफ्तों से चेतावनी दे रहे थे कि डर फैलाने और सुर्खियां बटोरने वाली ये कार्रवाइयां किसी की जान ले लेंगी। आज वही हुआ। यह रियलिटी टीवी स्टाइल गवर्नेंस है और इसकी कीमत एक इंसान ने अपनी जान देकर चुकाई।”

वाल्ज ने यह भी कहा कि मिनेसोटा को अब फेडरल सरकार की किसी और मदद की जरूरत नहीं है। राज्य की सुरक्षा के लिए नेशनल गार्ड को अलर्ट पर रखा गया है।

मिनियापोलिस के मेयर ने ICE से शहर छोड़ने को कहा

मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने प्रशासन के इस दावे को खारिज कर दिया कि एजेंट ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।

मेयर ने कहा- घटना का वीडियो कुछ और ही कहानी बताता है। ICE को शहर छोड़ देना चाहिए। हालांकि उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की।

देशभर में राजनीतिक बवाल

इस घटना ने पूरे अमेरिका में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी ने बयान जारी कर कहा: “यह हत्या है। ICE देशभर में हमारे पड़ोसियों पर हमला कर रहा है। न्यूयॉर्क आज और हर दिन प्रवासियों के साथ खड़ा है।”

डेमोक्रेट शासित शहरों में बढ़ी ICE की तैनाती

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने डेमोक्रेट शासित शहरों में इमिग्रेशन एजेंटों की तैनाती तेज कर दी है। मिनियापोलिस में ही करीब 2,000 फेडरल एजेंट भेजने की योजना थी। यह सख्ती सोमाली प्रवासियों से जुड़े कथित वेलफेयर फ्रॉड मामलों के बाद और तेज की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!