Twitter की 33 करोड़ यूजर्स से अपील, प्लीज! जल्द बदल लें अपना पासवर्ड

Edited By Seema Sharma,Updated: 04 May, 2018 12:26 PM

appeal to twitter s 33 million users change your password

ट्विटर ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण 33 करोड़ उपभोक्ता से अपने पासवर्ड्स बदलने की अपील की है। सोशल नेटवर्किंग साइड ने बताया कि कंपनी की आंतरिक जांच में किसी आंतरिक व्यक्ति द्वारा पासवर्ड्स चोरी करने या उसका गलत इस्तेमाल करने के संकेत नहीं मिले हैं।

वाशिंगटन: ट्विटर ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण 33 करोड़ उपभोक्ता से अपने पासवर्ड्स बदलने की अपील की है। सोशल नेटवर्किंग साइड ने बताया कि कंपनी की आंतरिक जांच में किसी आंतरिक व्यक्ति द्वारा पासवर्ड्स चोरी करने या उसका गलत इस्तेमाल करने के संकेत नहीं मिले हैं। लेकिन कंपनी अपने सभी उपभोक्ताओं से अपील करती है कि वह सावधानी बरतने के लिए अपने पासवर्ड्स बदल लें। कंपनी ने यह नहीं बताया कि कितने उपभोक्ताओं के पासवर्ड्स प्रभावित हुए थे।
 

ट्विटर ने जारी किए बयान में यह कहा
ट्विटर चीफ एक्जीक्यूटिव जैक डोरसे ने कहा कि इसमें एक बग पाया गया है जिस वजह से इंटरनल लॉग के पासवर्ड का खुलासा हुआ। उन्होंने कहा कि बग को ठीक कर दिया गया है और किसी तरह के डेटा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। कंपनी इस तरह का प्लान बना रही है जिससे ऐसी समस्या फिर से न हो।
PunjabKesari
कैंब्रिज एनालिटिका डेटा घोटाले में घिरा ट्विटर
फेसबुक के डेटा चोरी मामले के बाद अब ट्विटर भी कैंब्रिज एनालिटिका की डेटा घोटाले मामले में घिर गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर भी डेरा चोरी के प्रभाव में आ गई है लेकिन कंपनी ने इस तरह के किसी भी प्रभाव से इंकार किया है। संडे टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार , कैंब्रिज एनालिटिका के लिए टूल्स बनाने वाले एलेक्सेंडर कोगन ने 2015 में माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट से डेटा खरीदे थे। कोगन ने ग्लोबल साइंस रिसर्च (जीएसआर ) की स्थापना की थी। इस इकाई को ट्विटर के आंकड़े प्राप्त हो जाते थे। कोगन का कहना है कि उन्होंने इस सूचना का इस्तेमाल सिर्फ ‘ ब्रैंड रिपोर् ’ तैयार करने और ‘ सर्वे एक्सटेंडर टूल्स’ के लिए किया और ट्विटर की नीतियों का कतई उल्लंघन नहीं किया।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!