चीन में अपनी पत्रकार को लेकर टेंशन में ऑस्ट्रेलिया, फैसले में देरी पर जताया विरोध

Edited By Tanuja,Updated: 01 Apr, 2023 02:27 PM

australia concerned by journalist s delayed verdict in china

चीन में अपने पत्रकार को लेकर ऑस्ट्रेलिया टेंशन में है और इस संबंधी फैसले में देरी पर विरोध जताया है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने शुक्रवार...

सिडनीः  चीन में अपने पत्रकार को लेकर ऑस्ट्रेलिया टेंशन में है और इस संबंधी फैसले में देरी पर विरोध जताया है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश इस बात को लेकर बहुत चिंतित है कि ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग लेई को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा के आरोपों पर चीन में मुकद्दमे के एक साल बाद भी फैसले के बारे में पता नहीं चला है। वोंग ने बीजिंग में समाप्त हो चुकी सुनवाई की पहली बरसी पर एक बयान में कहा कि उनकी सरकार ने हर बार चेंग को उनके परिवार के साथ मिलाने की वकालत की। वोंग ने कहा, ‘‘वह अब भी मुकद्मेद में हुए फैसले का पता चलने का इंतजार कर रही हैं।''

 

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हम चेंग के मामले में देरी को लेकर उनके परिवार और दोस्तों की गहरी चिंता को साझा करते हैं। आज हमारी संवेदनाएं चेंग तथा उनके प्रियजनों, खासकर उनके दो बच्चों के साथ हैं।'' बच्चे मेलबर्न में परिवार के साथ रहते हैं। चेंग के मामले के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कोई नयी जानकारी नहीं दी। उन्होंने बीजिंग में दैनिक ब्रीफिंग में कहा, ‘‘चीन का मामले में स्पष्ट और सतत रुख है। चीन के न्यायिक विभागों ने कानून के अनुसार मामले का अध्ययन किया और शामिल लोगों के कानूनी अधिकारों एवं हितों का पूरी तरह संरक्षण किया।'' 

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!