कतर एयरवेज की उड़ान दौरान यात्रियों के साथ महिला की लाश ने किया सफर, कपल ने सुनाया डरावना अनुभव

Edited By Updated: 25 Feb, 2025 05:53 PM

australian couple traumatised after being seated next to dead body

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से दोहा  जा रही कतर एयरवेज की एक उड़ान के दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गई जिससे विमान में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई । यह घटना तब हुई जब...

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से दोहा  जा रही कतर एयरवेज की एक उड़ान के दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गई जिससे विमान में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई । यह घटना तब हुई जब महिला बाथरूम से बाहर निकलते ही अचानक गिर पड़ीं । केबिन क्रू ने तुरंत चिकित्सा सहायता देने की कोशिश की, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका ।  विमान में सवार यात्रियों के अनुसार, चालक दल को महिला के शव को ले जाने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्होंने  उसे बिजनेस क्लास में ले जाने का प्रयास किया । 
 

ये भी पढ़ेः- 12 घंटे में 1000+ मर्दों के साथ संबंध बना वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली लड़की ने बताई अपनी हालत, अब फिर किया चौंकाने वाला ऐलान


लेकिन जब यह संभव नहीं हो सका, तो उन्होंने  महिला को इकोनॉमी क्लास में ही एक सीट पर बैठा दिया ।  इस दौरान विमान में मौजूद मिशेल रिंग और जेनिफर कॉलिन नामक एक दंपती ने इस अनुभव को  दुखद और भयावह बताया। मिशेल रिंग ने कहा, "हमारी सीट के ठीक सामने एक मृत महिला को बैठा दिया गया। हमें कोई दूसरी सीट भी नहीं दी गई। अगले चार घंटे तक हमें एक मृत शरीर के सामने यात्रा करनी पड़ी।

ये भी पढ़ेः- VIDEO: मस्क के पैर चाटते दिखे ट्रंप ! US के सरकारी दफ्तर में स्क्रीन पर चली वीडियो, टाइटल लिखा-"असली राजा..."
 

यह हमारे लिए एक बेहद कष्टदायक अनुभव था।" "हम गहरे दुख के साथ पुष्टि करते हैं कि हमारे विमान में एक यात्री की मृत्यु हो गई। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। इस घटना से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है, और हम अपनी नीतियों के अनुसार प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर रहे हैं।"  यह घटना हवाई यात्रा के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने में आने वाली चुनौतियों  को उजागर करती है। हालांकि, यात्रियों को इस अप्रत्याशित स्थिति में हुई असुविधा को लेकर एयरलाइन की प्रक्रिया पर सवाल भी उठ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ेः- पंजाबी युवक सबकुछ लुटाकर गया अमेरिका, डिपोर्ट होकर लौटा तो सुनाई सफर की भयावह दास्तां- रास्ते में लाशें व हड्डियां... 

              अमेरिका में PAK को बड़ा झटकाः ट्रंप ने न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित पाकिस्तानी होटल से करोड़ों डॉलर की डील की रद्द

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!