पाकिस्तान में पुलिस को रोकने के आरोप में इमरान और उनके कार्यकर्ताओं खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Tanuja,Updated: 07 Mar, 2023 12:59 PM

case registered against imran khan and his activists for obstructing police

पाकिस्तान में सोमवार को  इस्लामाबाद पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान और उनकी पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के...

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान में सोमवार को  इस्लामाबाद पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान और उनकी पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ तोशाखाना मामले में अपदस्थ प्रधानमंत्री के खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों को अदालती आदश को लागू करने से रोकने करने के लिए मामला दर्ज किया। इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम रविवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना मामले में गिरफ्तार करने के लिए उनके लाहौर आवास पर पहुंची, लेकिन टीम इस आश्वासन के बाद वापस लौट गई कि वह (इमरान खान) सात मार्च को अदालत में पेश होंगे।

 

लाहौर में खान के जमां पार्क आवास के बाहर पुलिस को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। खान (70) तोशाखाना (सरकारी खजाना) से रियायती मूल्य पर प्रधानमंत्री के रूप में प्राप्त एक महंगी ‘ग्रैफ' कलाई घड़ी सहित अन्य उपहार लाभ के लिए बेचने को लेकर निशाने पर रहे हैं। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार के मुताबिक, खान और उनकी पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ सोमवार को रेस कोर्स पुलिस थाना प्रभारी (एसएचओ) नदीम ताहिर की शिकायत पर दर्ज किया गया। 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!