Edited By Tanuja,Updated: 24 Nov, 2025 11:19 AM

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के ताइवान पर संभावित सैन्य हस्तक्षेप वाले बयान को “सीमा लांघना” बताया। वांग ने कहा कि यह बयान गलत संकेत देता है और चीन इसका कड़ा जवाब देगा। इस टिप्पणी के बाद दोनों देशों के बीच तनाव...
Bejing:चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहा कि जापान की नए नेता ने ताइवान पर सैन्य हस्तक्षेप संबंधी टिप्पणी करके सीमा लांघ दी है। चीन के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर वान ने एक पोस्ट कहा कि इस माह की शुरुआत में जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची की यह टिप्पणी ‘स्तब्ध' करने वाली है कि ताइवान पर चीन की नौसेना की नाकेबंदी या कोई और कार्रवाई जापान की जवाबी सैन्य कार्रवाई का आधार बन सकती है।
वांग ने कहा, ‘‘यह स्तब्ध करने वाली बात है कि जापान के मौजूदा नेताओं ने ताइवान मामले में सैन्य हस्तक्षेप की बात करके सार्वजनिक तौर पर गलत संकेत दिया है और ऐसी बातें कही हैं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थीं और इन सबसे उन्होंने ऐसी सीमा लांघी है जहां तक उन्हें जाना ही नहीं चाहिए था।'' वांग ने कहा कि चीन को जापान की हरकतों का ‘‘दृढ़ता से जवाब'' देना चाहिए। ताकाइची के बयान के बाद से पिछले कुछ हफ़्तों से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। बीजिंग ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस को एक पत्र भेजा जिसमें अंतरराष्ट्रीय कानूनों और राजनयिक नियमों के उल्लंघन के लिए ताकाइची की आलोचना की गई।