दक्षिण चीन सागर में जहाज रोकने को लेकर अमेरिका-चीन में बढ़ा तनाव, लगाए आरोप-प्रत्यारोप

Edited By Updated: 27 Nov, 2023 04:36 PM

china us exchange accusations over us vessel in south china sea

चीन और अमेरिका के बीच विवादित दक्षिण चीन सागर को लेकर तनाव चरम पर है और दोनों देश  एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।  चीन की सेना ने कहा...

बीजिंगः चीन और अमेरिका  के बीच  विवादित दक्षिण चीन सागर को लेकर तनाव चरम पर है और दोनों देश  एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।  चीन की सेना ने कहा कि उसने एक अमेरिकी युद्धपोत को खदेड़ दिया है, जिसके बारे में अमेरिकी नौसेना ने कहा था कि वह नेविगेशन की नियमित स्वतंत्रता पर था। जबकि अमेरिका ने दावा किया है कि चीन ने दक्षिण चीन सागर में रूटीन ऑपरेशन कर रहे अमेरिकी वायुसेना के B-52 विमान को गलत तरीके से रोकने की कोशिश की।अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि चीन के J-11 विमान के पायलट ने 24 अक्टूबर को अमेरिकी वायुसेना के विमान को गैरपेशेवर तरीके से रोकने की कोशिश की।

 

चीन के विमान की रफ्तार बहुत तेज थी। एक समय पर दोनों विमानों के बीच की दूसरी महज 10 फुट थी, जिससे विमानों के टकराने का खतरा बन गया था। शनिवार को चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सदर्न थिएटर कमांड के आधिकारिक वीचैट सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के अनुसार, चीनी सेना ने अमेरिकी विध्वंसक को "ट्रैक करने, निगरानी करने और चेतावनी देने" के लिए अपनी नौसेना और वायु सेना को तैनात किया। जबकि अमेरिका का आरोप है कि चीन का यह विमान उड़ा रहा पायलट बेहद असुरक्षित और गैर पेशेवर तरीके से अमेरिकी विमान के बेहद नजदीक पहुंचा और उसका रास्ता रोकने की कोशिश की। दोनों विमानों के बीच में दूरी इतनी कम थी कि विमानों के बीच टक्कर होते बची। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!