Edited By Tanuja,Updated: 10 Jun, 2025 06:54 PM

एक नई जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) से जुड़े अरबपति नेविल सिंघम पर अमेरिका में अशांति फैलाने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि ...
International Desk: एक नई जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) से जुड़े अरबपति नेविल सिंघम पर अमेरिका में अशांति फैलाने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने पार्टी फॉर सोशलिज़्म एंड लिबरेशन (PSL) नाम के एक अमेरिकी वामपंथी संगठन को भारी मात्रा में पैसा दिया, जिसने LA (लॉस एंजेलेस) में हुए दंगों को हवा दी।
कौन हैं नेविल सिंघम?
नेविल सिंघम एक अमेरिकी मूल के अरबपति हैं, जो अब चीन के शंघाई शहर में रहते हैं। वे चीन समर्थक मीडिया और संगठनों को फंड करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने PSL और उससे जुड़े संगठनों को लगभग 20 मिलियन डॉलर (करीब 167 करोड़ रुपये) की फंडिंग दी है।
LA हिंसा में PSL की भूमिका
8 जून को लॉस एंजेलेस में हुए विरोध प्रदर्शनों में PSL का नाम सामने आया है। बताया गया है कि PSL ने प्रदर्शन के लिए पोस्टर छपवाए, अपने प्रवक्ता भेजे और सैन एंटोनियो जैसे अन्य शहरों में प्रदर्शनकारियों को भी सक्रिय किया। इस पूरे घटनाक्रम को अमेरिका में "संघठित हस्तक्षेप" की नई शक्ल के तौर पर देखा जा रहा है।
LA नहीं, कोलंबिया यूनिवर्सिटी तक असर
रिपोर्ट बताती है कि PSL से जुड़ा यही नेटवर्क अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में हुए फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों के पीछे भी सक्रिय रहा है। अब यह साफ होता जा रहा है कि विदेशी ताकतें केवल चुनावों में हस्तक्षेप नहीं कर रही हैं, बल्कि वे अमेरिका की सड़कों पर भी अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। नेविल सिंघम जैसे अरबपति इसके लिए वामपंथी संगठनों को फंडिंग के ज़रिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
अमेरिकी नेताओं की प्रतिक्रिया
अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो और लिंडसे ग्राहम ने मांग की है कि नेविल सिंघम की CCP से संबंधों की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि यह जांच FARA (विदेशी एजेंट पंजीकरण अधिनियम) के तहत होनी चाहिए। हालांकि, अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जब अमेरिका में आप्रवासन और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बहस चल रही है, उस समय एक चीनी अरबपति चुपचाप वामपंथी संगठनों के ज़रिए देश में अराजकता फैला रहा है । यह अमेरिका की आंतरिक स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरे का संकेत है।