Edited By Tanuja,Updated: 10 Sep, 2025 03:58 PM

यूरोपीय आयोग (European Commission) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बुधवार को ऐलान किया कि वह गाजा युद्ध को देखते हुए इजराइल पर प्रतिबंध लगाने ...
International Desk: यूरोपीय आयोग (European Commission) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बुधवार को ऐलान किया कि वह गाजा युद्ध को देखते हुए इजराइल पर प्रतिबंध लगाने और आंशिक व्यापार को स्थगित करने की योजना पर आगे बढ़ेंगी।यूरोपीय संसद की बैठक के दौरान लेयेन ने कहा कि गाजा में जारी घटनाओं और बच्चों एवं परिवारों की त्रासदी ने पूरी दुनिया की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा “बच्चों और मानवता की खातिर इस युद्ध को रोकना होगा।”
लेयेन ने यह भी घोषणा की कि अगले महीने एक “फिलिस्तीन दाता समूह” (Palestine Donor Group) बनाया जाएगा। इस समूह का एक बड़ा हिस्सा गाजा के भविष्य के पुनर्निर्माण और मानवीय मदद पर केंद्रित होगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब गाजा में इजराइली हमलों से बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हो रहे हैं। यूरोपीय देशों के अंदर भी युद्ध को लेकर जनता और सांसदों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। लेयेन ने स्पष्ट किया कि यूरोपीय संघ अब केवल बयानबाजी से आगे बढ़कर ठोस कदम उठाने पर विचार कर रहा है जिसमें इजराइल के साथ कुछ व्यापारिक समझौतों को अस्थायी रूप से निलंबित करना शामिल हो सकता है।
लेयेन ने कहा कि गाजा में बच्चों और परिवारों की स्थिति बेहद भयावह है। स्कूल, अस्पताल और आवासीय इलाकों पर हमलों ने मानवता की बुनियाद को हिला दिया है । उन्होंने जोर देकर कहा कि अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हिंसा रुके और भविष्य में गाजा को फिर से खड़ा किया जा सके। यह कदम यूरोपीय संघ की इजराइल नीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि अब तक कई बार EU इजराइल के समर्थन में दिखा है। लेकिन गाजा युद्ध और मानवीय संकट ने हालात बदल दिए हैं।