Edited By Tanuja,Updated: 23 Oct, 2025 05:11 PM

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इजराइल दौरे के दौरान कहा कि गाजा में 10 अक्टूबर से लागू युद्धविराम उम्मीद से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने हमास को चेताया कि सहयोग न करने पर उसे मिटा दिया जाएगा। नेतन्याहू ने गाजा नीति पर मतभेद के कारण अपने सुरक्षा...
International Desk: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और अन्य दूतों ने मंगलवार को गाजा में नाजुक युद्धविराम समझौते पर आशावादी रुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्थिति उम्मीद से बेहतर है। वेंस ने इजराइल में नागरिक और सैन्य सहयोग के लिए बने नए केंद्र का दौरा करने के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने स्वीकार किया कि हाल में हिंसा की कुछ घटनाएं हुई हैं लेकिन दो साल तक चले इजराइल-हमास युद्ध के बाद 10 अक्टूबर से लागू युद्धविराम को लेकर ‘‘उम्मीद से बेहतर'' प्रगति है।इस बीच, नेतन्याहू ने मंगलवार को अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार त्ज़ाची हनेगबी को बर्खास्त कर दिया।
मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, हनेगबी ने मार्च में गाजा में इजराइल का सैन्य अभियान फिर से शुरू करने का विरोध किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के पश्चिम एशिया के दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा, ‘‘हम वहां तक पहुंच चुके हैं, जहां तक अब तक पहुंचने की हमने कल्पना नहीं की थी।'' वे युद्धविराम के बीच शांति के लिए दीर्घकालिक योजना पर प्रश्न उठने के बाद इजराइल की यात्रा कर रहे हैं। युद्धविराम समझौते के बीच ये प्रश्न बने हुए हैं कि क्या हमास निरस्त्रीकरण करेगा, गाजा में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल कब और कैसे तैनात किया जाएगा तथा युद्ध के बाद इस क्षेत्र पर कौन शासन करेगा।
वेंस ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह शांति लंबे समय तक कायम रहेगी, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि अगर हमास सहयोग नहीं करता, तो उसे ‘‘मिटा दिया जाएगा''। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नर ने युद्धविराम की जटिलता पर कहा, ‘‘दोनों पक्ष दो साल की भीषण लड़ाई से अब शांति की स्थिति में आने की कोशिश कर रहे हैं।'' वेंस के बृहस्पतिवार तक इस क्षेत्र में रहने तथा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करने की उम्मीद है।