अमेरिका का चीन को बड़ा झटका, चीनी भाषा कार्यक्रम बीजिंग से हटाकर ताइवान किया स्थानांतरित

Edited By Updated: 16 Oct, 2021 05:16 PM

harvard university moves language program from china to taiwan

अमेरिका ने एक बार फिर चीन को आइना दिखाते हुए ताइवान के पक्ष में बड़ा कदम उठाया है। इस बार अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने चीन को बड़ा झटका दिया...

वॉशिंगटनः  अमेरिका ने एक बार फिर चीन को आइना दिखाते हुए ताइवान के पक्ष में बड़ा कदम उठाया है। इस बार अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने चीन को बड़ा झटका दिया है।  हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने चीनी भाषा के कार्यक्रम को बीजिंग से हटाकर ताइवान स्थानांतरित कर दिया है। यह मामला विवाद का विषय बन सकता है क्योंकि  ताइवान को  चीन  अपना क्षेत्र होने का दावा करता है। हार्वर्ड-बीजिंग अकादमी की निदेशक जेनिफर लियू ने बताया कि चीनी भाषा कार्यक्रम को बीजिंग से हटाने का सबसे बड़ा कारण वहां के संस्थान का गैर-मित्रता का व्यवहार है।

 

यह कार्यक्रम बीजिंग लैंग्वेज एंड कल्चर यूनिवर्सिटी में चलाया जाता था। अब यह प्रोग्राम ताइवान की ईवी लीग अमेरिकन यूनिवर्सिटी के लिए स्थानांतरित किया गया है। लियू ने बताया कि पिछले कई वर्षो से हार्वर्ड के प्रोग्राम को बीजिंग में कक्षाओं और छात्रावास के लिए परेशान होना पड़ रहा था। एक भी छात्र के लिए रहने का इंतजाम न होने की वजह से इस कार्यक्रम से जुड़े छात्रों को होटल में रखना पड़ रहा था। हार्वर्ड क्रिम्सन की रिपोर्ट के अनुसार शी जिनपिंग के सत्ता में आने के बाद से चीन में अमेरिकी संस्थाओं के प्रति व्यवहार खराब हुआ है।

 

चीन के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर ताइवान को परेशान करने के लिए रिकॉर्ड संख्या में सैन्य विमान भेजने के बाद बीजिंग इन सैन्य अभ्यासों को उचित ठहरा रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि फिलहाल सीधे संघर्ष की आशंका नहीं है लेकिन भविष्य में कभी भी हालात खतरनाक हो सकते हैं।‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज’ में ब्रितानी रक्षा विश्लेषक हेनरी बॉयड ने कहा कि अमेरिकी दृष्टिकोण से चीनी शक्ति प्रतिद्वंद्विता की अवधारणा इस आशंका को बल दे रही है। अमेरिका की इस मुद्दे पर चीन को दी गई चेतावनी स्पष्ट संकेत हैं कि दोनों में टकराव बढ़ रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!