अमेरिका में एक और भारतीय की निर्मम हत्या! “भाई, तुम ठीक हो?” सुनते ही ठोक दी गोली

Edited By Updated: 06 Oct, 2025 05:26 PM

indian origin motel manager shot dead he had asked

अमेरिका के पिट्सबर्ग में भारतीय मोटल मालिक राकेश एहगाबन की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी स्टैनली यूजीन वेस्ट दो हफ्तों से मोटल में रह रहा था। राकेश ने बाहर जाकर पूछा “भाई, तुम ठीक हो?”, तभी उसने गोली चला दी। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई,...

Washington: अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिकों के खिलाफ हिंसक वारदातों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। पेंसिलवेनिया के पिट्सबर्ग से सामने आए ताजा मामले में 51 वर्षीय राकेश एहगाबन नामक भारतीय मूल के मोटल मालिक की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार रात को उस समय हुई जब राकेश ने अपने मोटल के बाहर किसी झगड़े की आवाज सुनकर जांच करने का प्रयास किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राकेश ने बाहर जाकर झगड़े के संदिग्ध व्यक्ति से पूछा, “भाई, क्या तुम ठीक हो?” इस सवाल के जवाब में आरोपी 37 वर्षीय स्टैनली यूजीन वेस्ट ने अचानक बंदूक निकाल ली और राकेश के सिर पर सीधे गोली चला दी। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 
घटना से कुछ ही देर पहले, वेस्ट ने अपनी महिला साथी पर भी गोली चलाई थी। महिला अपने बच्चे के साथ कार में बैठी थी और उसे गम्भीर चोटें आईं। किसी तरह वह ऑटो सर्विस सेंटर तक पहुंची और मदद मांगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हत्या के बाद वेस्ट यू-हॉल वैन में बैठकर फरार हो गया। पिट्सबर्ग के ईस्ट हिल्स इलाके में पुलिस ने उसे ट्रैक किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर भी गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ, जबकि वेस्ट भी गोली लगने से घायल हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और लापरवाही से खतरा पैदा करने जैसे गंभीर चार्ज दर्ज किए हैं।

 

यह घटना ऐसे समय हुई है जब महज एक महीने पहले टेक्सस में भी एक भारतीय मूल के मोटल मैनेजर की हत्या हुई थी। वहां वॉशिंग मशीन को लेकर हुए झगड़े के बाद आरोपी ने मैनेजर की सिर काटकर हत्या कर दी थी। इन लगातार बढ़ती घटनाओं ने अमेरिका में भारतीय समुदाय की सुरक्षा पर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी आगे की जांच जारी है। स्थानीय भारतीय समुदाय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और अमेरिकी अधिकारियों से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। अमेरिका में बढ़ती ऐसी हिंसक घटनाएं भारतीय नागरिकों और प्रवासी समुदाय में भय और असुरक्षा की भावना को और बढ़ा रही हैं।.
 
  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!